समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली संस्था नेफोवा(Nefowa) (New Era Flat Owners Welfare Association) ने इस बार महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा पर बढ़-चढ़कर काम करना शुरू किया है।
नेफोवा के सहयोगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) की सोसायटी के पास मौजूद झुग्गियों में ना सिर्फ सेनेटरी पैड बांट रहे हैं बल्कि उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य की भी शिक्षा दे रहे हैं।
दरअसल मासिक धर्म के दिनों महिलाओं के पर्सनल हाइजिन रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को साफ-सफाई के बारे में समझाना। बावजूद इसके नेफोवा इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसी महिलाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या आमदनी की होती है। जो मुश्किल से दो वक्त की रोटी का गुजारा मुश्किल से करती हों उनके लिए सेनेटरी खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि ऐसी महिलाएं मासिक धर्म के दिनों में सेनेटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जिनकी वजह से इन्हें इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
नेफोवा की वॉइस प्रेसिडेंट रंजना सुरी भारद्वाज ने इस पहल को अंजाम दिया है। इनके साथ और भी महिलाएं जुड़ी है जिसमें जनरल सेक्रेटरी श्वेता भारती, शुभ्रा सिंह, शिप्रा गुप्ता, अर्पिता, पल्लवी गुप्ता, अपराजिता गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, विनिता, सुप्रिया, नीतु गुप्ता शामिल हैं। नेफोवा के प्रेसिडेंट अभिषेक, समीर भारद्वाज, मनीष कुमार, नवल, अमित भी संस्था से जुड़े हैं और इस नेक पहल को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।
रंजना सुरी भारद्वाज के मुताबिक अभी हाल ही में आम्रपाली लेजर वैली के पास जितनी भी झुग्गी बस्तियां हैं वहां रहने वाली लगभग 100 से ज्यादा महिलाओं को सैनेटरी पैड बांटे गए है। पिछले साल से ही यह काम शुरू किया गया था। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई इलाके इन्होंने कवर किए है और हजारों की तादाद में सैनेटरी पैड वितरण किए गया है। अगर आप भी इस मुहिम से जुड़ना चाहते है तो इस नंबर 9818224577 पर संपर्क कर सकते है
आपका छोटा सा योगदान गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के साथ उन्हें बीमारियों से बचा सकता है।
खबरी मीडिया की तरफ से नेफोवा की पूरी टीम को बधाई।
Read: NEFOWA, Sanitary Pad Distribution programme–poor women–Greater Noida west