Nefowa marathon noida

Nefowa: नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन ने ग्रुप 108-10k मैराथन” का किया सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाने माने सामाजिक संगठन नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन (Nefowa Foundation) ने ग्रुप 108-10k मैराथन” का सफल आयोजन किया। यह दौड़ प्रतियोगिता सुबह हनुमान मंदिर गोल चक्कर से शुरू होकर गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर तक के लिंक रोड पर क्रमशः 3 किमी, 5 किमी एवं 10 किमी के प्रारूप में आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें: Metro: नोएडा से गाजियाबाद.. 2.5 लाख लोगों को मेट्रो देगी बड़ी खुशखबरी


हालांकि शुरुआती दौर में इस आयोजन को 60 मी रोड पर करने का प्रस्ताव था, परंतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनी जिम्मेदारियां के निर्वहन में अक्षम होने के कारण उक्त रोड पर परमिशन नहीं मिल पाई जिसके पश्चात इस रोड का चयन किया गया था। आज के मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में स्थानीय एवं अलग-अलग शहरों से आए प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया तथा इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान प्रदान किया।

इस अवसर पर नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि हालांकि यह हम लोगों द्वारा आयोजित पहली मैराथन दौड़ थी परंतु इसके आयोजन का मुख्य मकसद स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना था जिसमें हम लोग काफी हद तक सफल रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह जी ने विजेता धावकों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए जागरूक किया।


कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल ग्रुप 108 के निदेशक श्री अमीश भूटानी, शहर के प्रख्यात बाल (रोग) चिकित्सक डॉ. अमित कपूर ऑर्थोपेडिक डॉ. अभिषेक एवं टीवी जर्नलिस्ट श्री आदित्य कुमार ने भी अन्य विजेताओं को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाया।