अपने सामाजिक सरोंकारों के जरिए अलग पहचान बनाने वाले संगठन नेफोवा(NEFOWA) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। संगठन नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले कमजोर तबके और जरुरतमंदों के लिए लगातार काम कर रहा है।
इसी कड़ी में नेफोवा की तरफ से “जनता की थाली” एक बार फिर से शुरू की गई है। जिसमें जरुरतमंदों को सिर्फ 5 रुपए में खाना खिलाया जाता है। एक मूर्ति चौक पर नेफोवा के सदस्य हर रविवार को 11 बजे से इस नेक काम की शुरुआत करते हैं।
दरअसल कोरोना प्रतिबंधों की वजह से “जनता की थाली” लगभग 2 सालों तक बंद रही। लेकिन जरुरतमंदों को देखते हुए ये कार्यक्रम फिर से शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें– सुर्खियों में है गरीब महिलाओं के लिए नेफोवा का किया ये काम
इसके पीछे का एक बड़ा मकसद और भी है। दरअसल हर रविवार के लोग फ्लैट देखने के लिए नोएडा एक्सटेंशन का रुख करते हैं। लेकिन आसपास कोई सुविधा नहीं होने की वजह से ना तो उन्हें खाना मिल पाता है और ना ही पीने का शुद्ध पानी। नेफोवा ने लोगों की इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए ये सेवा शुरू की है।
इसका सबसे ज्यादा लाभ मजदूर वर्ग के लोग भी उठा रहे हैं। नेफोवो के इस शानदार पहल की हर जगह तारीफ हो रही है।
READ: NEFOWA, Janta ki thali, Noida Extenstion, Ek-Murti–Social Work