आतंकी पन्नू के नापाक बोल..कहा जिसने तोड़ी संसद की सुरक्षा उसको क़ानूनी मदद दूंगा

पंजाब
Spread the love

Gurpatwant Singh Pannu: 13 दिसंबर को हुए भारतीय संसद (Indian parliament) में चूक मामले को लेकर आतंकी पन्नू ने एक बार फिर से नापाक बोल बोला है। संसद पर हुए आतंकी हमले के ठीक 22 साल बाद सुरक्षा में सेंध मामले में अब खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू भी कूद गया है। संसद (Parliament) में घुसपैठ मामले में महिला सहित पकड़े गए चारों आरोपियों को आतंकी पन्नू ने कानूनी मदद देने की बात कही है। उसने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। मगर, इस पूरे प्रकरण में उसकी क्या भूमिका है, इस पर पन्नू ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर किसकी टेढ़ी नज़र?

Pic Social Media

हालांकि इस दौरान 5 दिसंबर को भारतीय संसद हिलाने के बयान और उसके बाद बुधवार को संसद में हुई सेंध के पीछे उसकी साजिश या अन्य किसी तरह की भूमिका के बारे में पन्नू ने कुछ नहीं बोला है।

5 दिसंबर को धमकी वाला वीडियो किया था जारी

आपको बता दें कि आतंकी पन्नू (Terrorist Pannu) ने 5 दिसंबर को धमकी वाला वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने 22 साल पहले अफजल गुरु की तरफ से भारतीय संसद पर हुए हमले की तरह ही 13 दिसंबर 2023 को हमला करने की बात कही थी।

पन्नू ने 5 दिसंबर को जारी किए वीडियो में कहा था कि क्या भारत उसे मारने की मोदी सरकार की साजिश पर SFJ की 13 दिसंबर की प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है?। 13 दिसंबर 2001 को अफजल गुरू ने संसद तक पहुंच कश्मीर का मुद्दा उठाया। वहीं अब वह 13 दिसंबर को नाकाम हत्या का जवाब देगा।
पन्नू ने धमकी दी थी कि 13 दिसंबर को मेरी प्रतिक्रिया 2001 में कश्मीरियों की गैर-न्यायिक हत्याओं के खिलाफ अफजल गुरु के प्रतिरोध के विपरीत होगी, लेकिन फिर भी यह भारत की संसद की नींव को हिला देगी।