cell phone cellular

रॉकेट जैसी स्पीड चाहिए..फौरन बदल दें फोन की ये सेटिंग्स

बिजनेस
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

How To Boost Internet Speed: कई बार ऐसा होता है कि फोन का इंटरनेट स्लो हो जाता है, जिसके पीछे की वजह का भी नहीं पता होता है। धीमी स्पीड के चलते सारे काम रुक जाते हैं। इसलिए यदि आप भी फोन के नेट से परेशान हैं और रॉकेट जैसी स्पीड पाना चाहते हैं तो जानिए कि कैसे नेट को फास्ट कर सकते हैं। जब आपके नेटवर्क में बहुत कम लोग हों तो WIFI और सेल्यूलर कनेक्शन की स्पीड तेज होती है। वहीं,बहुत सारे डिवाइस बैंडविड्थ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके नेटवर्क कनेक्शन की स्पीड कम हो जाएगी।

आपका जो ब्राउजर होता है, वो डेटा को कैशे में स्टोर करता है ताकि ये उन वेबसाइट को तुरंत लोड कर सके जिनपर आप बार बार जाते हैं। वैसे तो ये आपके इंटरनेट ब्राउजिंग को तेज करता है। लेकिन एक फुल कैशे आपके फोन की स्पीड को स्लो भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Post ऑफिस की धांसू स्कीम..दे रहे हैं डबल से भी ज्यादा पैसा

Catche भी हो सकती है एक बड़ी वजह: जब कैशे मेमोरी पूरी फुल हो जाएगी, तो ये ऑटोमैटिक तरीके से आपके स्मार्टफोन की स्पीड को स्लो कर देगी। इसलिए ये सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आप अपने डिवाइस को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज करने और अपने स्मार्टफोन में तेज इंटरनेट स्पीड हासिल करने में मदद करने के लिए रोजाना रूप से कैशे क्लियर करें या स्मार्टफोन क्लीनर के जैसे एप को डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: Train: अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं

Background Apps: कई बार आपने भी देखा होगा कि बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स खोलने से भी आपकी नेट की स्पीड पर असर पड़ता है। RAM को खाली करने के लिए अपनी इंटरनेट स्पीड को बेहतर बनाने के लिए उन ऐप्स को बंद कर दें जिनका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं।

Switch off Restart: कभी कभी किसी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को सही करने के लिए रिबूट करने की आवश्यकता भी पड़ती है। इसलिए अपने डिवाइस को बंद करके फिर से रिस्टार्ट करने का प्रयास करें। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन को कम से कम पांच सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड पर स्विच करने और फिर वापस स्विच भी कर सकते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi