राहुल मिश्रा, लखनऊ
NDTV ग्रुप ने NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ ही अपना पहला रीजनल चैनल लॉन्च कर दिया है। मैनेजमेंट का दावा है कि चैनल राजनीति के साथ-साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग पर फोकस करेगा। ये चैनल जनता के लिए है..उनकी आवाज़ बनकर सामने आएगा।
ये भी पढ़ें: क्या आजतक छोड़ रहे हैं सुधीर चौधरी ?
NDTV मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की लांचिंग पर NDTV के कार्यकारी निदेशक और प्रधान संपादक संजय पुगलिया ने कहा, “क्षेत्रीय होने का हमारा फैसला इन राज्यों, कस्बों और गांवों में रहने वाले लोगों को एकदम ज़मीनी और प्रासंगिक खबर पेश करने की चाहत को पैदा करता है.
ये भी पढ़ें: इंडिया न्यूज़(MP-छत्तीसगढ़) को पत्रकारों की ज़रुरत
हम NDTV के भरोसे की विरासत को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ तक लेकर जाएंगे और हम मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लोगों को वो खबरें देंगे जो उनके लिए मायने रखती हैं.” ख़बर है कि अगले कुछ महीनों में NDTV नेटवर्क कई दूसरे रीजनल चैनल लॉन्च करेगा।