Lok Sabha Elections: देशभर में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लग गई हैं। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत सभी दलों ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई में NDA और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस की मुख्य टक्कर होनी है।
ये भी पढ़ेंः MP में टीम मोहन का ‘शपथ ग्रहण’..जानिए किन्हें मिला मंत्री पद ?
हर किसी के मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा है कि NDA या I.N.D.I.A अलायंस दोनों में से किसके सिर सजेगा ताज। इसे लेकर एबीपी ने सी-वोटर से सर्वे कराया है। इसमें NDA भारी बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र में सरकार बना रही है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A उसके आसपास भी नहीं है। सर्वे में उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत में बीजेपी मजबूत स्थिति का पचा चल रहा है। लेकिन, दक्षिण भारत में उसे झटका लगते दिख रहा है। एबीपी सी-वोटर का सर्वे पिछले दिनों शनिवार और रविवार से चल रहा है। इसमें राज्यों के साथ क्षेत्रवार सीटों के गणित के बारे में बताया गया है। आइए, यहां देखते हैं कि सर्वे में किसे कितनी सीटें दी गई हैं।
लोकसभा कुल सीट, 543
गठबंधन-सीट
NDA-295-335
I.N.D.I.A-165-205
अन्य-35-65
सर्वे के मुताबिक, उत्तर भारत की 180 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 150 से 160 सीट जीत रही है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 20-30 सीट मिल रही है। इसके साथ ही अन्य को 0-5 सीट हासिल हो सकती हैं। कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के पोल में बीजेपी को कुल 110 सीटों में 82 से 92 सीटों पर जीत दर्ज करने के आसार नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में 13-23 और अन्य के खाते में 4-6 सीट मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और पंजाब में कांग्रेस बेहतर करती नजर आ रही है। वहीं, बंगाल में टीएमसी और बिहार में महागठबंधन शानदार प्रदर्शन करता दिख रहा है।
बिहार में बीजेपी को मिल सकती है इतनी सीट
सर्वे के अनुसार बिहार (Bihar) में महागठबंधन को जबर्दस्त समर्थन मिलता दिख रहा है। महागठबंधन को 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। अन्य को 18 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सीटों के लिहाज से महागठबंधन को 21 से 23 सीट मिलने का अनुमान है।
जानिए बिहार का गणित
बिहार, कुल सीट-40
पार्टी-सीट
बीजेपी+NDA-16-18
महागठबंधन-21-23
अन्य-0-2
मध्य प्रदेश में बीजेपी
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश (MP) में दोबारा बीजेपी के जीतने के आसार नजर आ रहे हैं। सर्वे में बीजेपी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराते दिख रही है। बीजेपी को राज्य में 58 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 36 फीसदी वोट ही सर्वे के अनुसार मिलते दिख रहे हैं।
मध्य प्रदेश कुल सीट 29
पार्टी-सीट
बीजेपी-27-29
कांग्रेस-0-2
अन्य-0
बंगाल का हाल
बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। सी-वोटर सर्वे में टीएमसी को 44 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। सीटों में उसे 42 में से 23 से 25 सीट मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इस तरह टीएमसी राज्य में 2019 का प्रदर्शन दोहराती नजर आ रही है। कांग्रेस और लेफ्ट को महज 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल, कुल सीट-42
पार्टी-सीट
बीजेपी-16-18
कांग्रेस+लेफ्ट-0-2
TMC-23-25
अन्य-0
महाराष्ट्र, कुल सीट- 48
पार्टी-सीट
बीजेपी+ -19-21
कांग्रेस+ -26-28
अन्य-0-2
पंजाब, कुल सीट-13
पार्टी-सीट
बीजेपी-0-2
कांग्रेस-5-7
AAP-4-6
अन्य-0
कर्नाटक, कुल सीट-28
पार्टी-सीट
बीजेपी-22-24
कांग्रेस-4-6
अन्य-0
तेलंगाना, कुल सीट-17
पार्टी-सीट
बीजेपी-1-3
कांग्रेस-9-11
बीआरएस-3-5
अन्य-2
छत्तीसगढ़, कुल सीट-11
पार्टी-सीट
बीजेपी-9-11
कांग्रेस-0-2
अन्य-0
राजस्थान, कुल सीट- 25
पार्टी-सीट
बीजेपी-23-25
कांग्रेस-0-2
अन्य-0