Namo Bharat

Namo Bharat: नमो भारत में आ गया नया फीचर..यात्रियों की मौज

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Namo Bharat से सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, यात्रियों के लिए आ गया नया फीचर

Namo Bharat: नमो भारत में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नमो भारत से सफर करने वाले यात्री अब अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन (Live Location) भी जान सकेंगे। स्टेशनों पर पार्किंग की स्थिति भी बड़े आसानी से जान सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी (NCRTC) ने ये दो नए फीचर अपने आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में शामिल कर दिए हैं। आरआरटीएस कनेक्ट ऐप (RRTS Connect App) के माध्यम से यात्रियों को जानकारी मिल सकेगी कि उनकी ट्रेन किस समय किस स्टेशन पर पहुंच रही है। इसी के साथ अगले स्टेशनों की दूरी और वहां पहुंचने में अनुमानिक समय की जानकारी भी मिल जाएगी। नमो भारत के स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है।
ये भी पढे़ंः Noida: प्रीमियम लोकेशन पर अथॉरिटी का फ्लैट लेने का गोल्डन मौका

Pic Social Media

मिलेगी पार्किंग की लाइव जानकारी

आरआरटीएस कनेक्ट ऐप (RRTS Connect App) पर पार्किंग (Parking) की लाइव जानकारी भी यात्रियों को मिलेगी। वाहन चालकों को पहले से जानकारी हो सकेगी कि उन्हें अपने वाहन कहां खड़े करने हैं। इससे समय की भी बचत होगी और यात्रा भी आरामदायक होगी। दिल्ली से मेरठ के लिए नमो भारत के अलग-अलग स्टेशनों पर 8 हजार से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

कैब बुकिंग भी कर सकेंगे

आरआरटीएस कनेक्ट ऐप में फीडर बस सेवा (Feeder Bus Service), कैब बुकिंग (Cab Booking) और बाइक जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। इससे यात्री नमो भारत में यात्रा करते हुए ही अपनी आगे की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खोया-पाया की भी मिल रही है सुविधा

आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर स्टेशनों पर उपलब्ध पानी, लिफ्ट, शौचालय और एस्केलेटर की जानकारी भी दी जाएगी। इस ऐप के माध्यम से सीधे नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क साधा जा सकता है। इसमे खोया-पाया की सुविधा भी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: GIP मॉल से 25 लाख रुपए के सामान गायब..मचा हड़कंप

साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक हो रहा है संचालन

आपको बता दें कि अभी नमो भारत (Namo Bharat) का संचालन साहिदाबाद (Sahidabad) से मेरठ दक्षिण के बीच किया जा रहा है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत का ट्रायल हो रहा है। यहां जल्दी नमो भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।