सच बेधड़क नेशनल न्यूज़ चैनल से जुड़े मुनीश मिश्रा

एक मुलाकात
Spread the love

ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल सच बेधड़क से आ रही है। जहां पत्रकार मुनीश मिश्रा को चैनल ने बतौर जिला संवाददाता मैनपुरी यूपी से नियुक्त किया गया है।

मुनीश मिश्रा की खबरों पर अच्छी पकड़े के साथ जिले की प्रशासन पर भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। मुनीश ने कई बड़े नेताओं के इंटरव्यू भी किए हुए हैं। मुनीश मिश्रा इसके पहले एशियन न्यूज चैनल से जुड़े थे। मुनीश कशिश न्यूज, साधना न्यूज, Mkn नेशनल, Amv न्यूज़ में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

मुनीश मिश्रा ने अपने नए सफर के लिए राहुल मिश्रा(एडिटर यूपी) समेत लखनऊ टीम का आभार व्यक्त किया है। ख़बरीमीडिया की तरफ से मुनीश मिश्रा को नए सफ़र के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।