Greater Noida West: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ऐसी ही एक अच्छी खबर सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट-यूजी के रिजल्ट में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रॉयल नेस्ट सोसायटी में रहने वाले मृदुल मान्या आनंद (Mridul Manya Anand) ने अपनी मेहनत और परिश्रम से शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक वन प्राप्त किया है। इस परीक्षा में मृदुल के 720 में से 720 अंक आए हैं। मृदुल का कहना है कि दिल्ली एम्स से आगे की पढ़ाई करेंगे।
ये भी पढ़ेंः CNG भरवाना हुआ आसान..लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए ख़बर पढ़िए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रॉयल नेस्ट सोसायटी (Royal Nest Society) में अवनीश आनंद अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। उनकी पत्नी डॉ. ममता आनंद हैं। अवनीश आनंद ने जानकारी दी कि उनका बेटा मृदुल मान्या आनंद शुरुआत से ही पढ़ाई में अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है। दसवीं में 98 फीसदी और बारहवीं में 91 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने आगे बताया कि आईटी कंपनी में जॉब होने के कारण से वह बेटे पर ध्यान नहीं दे पाते थे, लेकिन उनकी पत्नी ने पूरा ध्यान रखा। बेटा ने नीट की तैयारी के लिए 11वीं में कोचिंग जॉइंन कर ली थी। इसके बाद वह घर पर ही सेल्फ स्टडी करता था, जिसका परिणाम सामने आया है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद पहले ही प्रयास में शत प्रतिशत अंक के साथ मृदुल ने बाजी मारी है। उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा बेटे ने ऑल इंडिया रैंक वन रही है। इस कामयाबी के पीछे उनकी मां और उसकी मेहनत है, जोकि सफलता दिलाई है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा की इस पॉश सोसायटी में कई दिनों से बत्ती गुल..फ्लैट खरीदार परेशान
पिता को नहीं हो रहा था यकीन
पिता ने आगे जानकारी दी कि मृदुल वसंत कुंज (दिल्ली) स्थित अपने घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दो कोचिंग के साथ घर पर तीन से चार घंटे पढ़ते हैं। मां डॉ ममता आनंद ने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद पिता को यकीन नहीं हुआ।
खेल में भी मृदुल हैं अव्वल
अवनीश आनन्द आगे बताते हैं कि मृदुल ने ताइक्वांडो में नैशनल लेवल तक खेला है। जिसमें उसने कांस्य पदक भी जीता है। कक्षा 11 लेकर 12 तक तीन बार नेशनल ओलंपियाड में भाग लिया है, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में तीनों बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया।