MP News: Sanitation workers will get bonus on the basis of star rating- CM Mohan Yadav

MP News: सफाई कर्मियों को Star Rating के आधार पर मिलेगा बोनस- CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों को स्टार रेटिंग (Star Rating) के आधार पर बोनस देगी। दरअसल, सफाई कर्मियों को नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में कचरा मुक्त शहर स्टार प्रमाणीकरण में मिली स्टार रेटिंग के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। निकाय को जितने स्टार प्राप्त होंगे, उसमें काम करने वाले सफाई मित्रों को उतने हजार रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः MP News: किसानों को बोनस देगी Mohan Yadav की सरकार, जानिए क्या है स्कीम?

एक स्टार से लेकर सात स्टार तक रेटिंग होगी। एक स्टार वालों को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। सात स्टार मिले तो सात-सात हजार रुपए प्रत्येक निकाय कर्मी मिलेंगे। यह घोषणा मंगलवार (Tuesday) को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सभी सफाई कर्मियों का आभारी भी जताया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली भोपाल नगर निगम को 4 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। यह राशि भोपाल नगर निगम के 8,116 सफाई मित्रों को पांच-पांच हजार रुपए के मान से प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः PM Modi Birthday: PM Modi को मोहन यादव ने दी खास बधाई, कहा- दूर दृष्टि से संभव…

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश के 1.31 लाख परिवार पीएम आवास आवासों में प्रवेश कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 36.24 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को योजना में आवास उपलब्ध कराए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के माध्यम से 8.5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री मोदी 4 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित कर चुके हैं। उनका संकल्प 3 करोड़ जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराना है।