MP News: मध्य प्रदेश में युवाओं को मिलेगा राज्य में ही रोजगार, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) राज्य के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए एमपी (MP) के सभी संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आयोजन किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में कुल 4 संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आयोजन हो चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के बाहर महानगरों में निवेश के लिए रोड-शो (Road Show) भी कर रहे हैं, जिसे देशभर से सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। अब राज्य में 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है, जो 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में संभाग में होगा। यह क्रम फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट तक इसी प्रकार जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः CM Mohan Yadav ने लाड़ली बहनों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में पहुंची 18वीं किस्त
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन सेक्टरों के उद्योग पर रहेगा विशेष फोकस
एमपी (MP) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों को नर्मदापुरम क्षेत्र की संभावनाओं से जोड़ा जाएगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सभी सेक्टर्स के उद्योगपतियों को इस कॉन्क्लेव में बुलाया गया है। इस कॉन्क्लेव में IT, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म, भारी उद्योग, MSMEs, लघु कुटीर उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योगों पर विशेष फोकस रहेगा। इन धंधों के माध्यम से राज्य के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के पैदा होंगे। मध्य प्रदेश सरकार को इन सभी कोशिशे के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
ये भी पढे़ंः CM Mohan Yadav का दावा, नई शिक्षा नीति से मध्य प्रदेश को मिल रहा फायदा
रोजगार के लिए युवाओं को नहीं जाना होगा बाहर
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि वह राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए इसी महीने में विदेश यात्रा भी जाने वाले हैं। सीएम मोहन यादव विदेशी उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए प्रत्साहित करेंगे। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार की नीतियों और प्रदेश के औद्योगिक वातावरण के बारे में जानकारी देंगे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेहतर आर्थिक वातावरण बने, लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, युवाओं को अपनी इंटेलेक्चुअल एबिलिटी के मुताबिक लोकल लेवल पर काम मिलें, उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है।