MP News: कूनो में बढ़े पर्यटक, अब गांधीसागर में भी दिखेगा चीता का जलवा
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मध्य प्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism) को बढ़ावा देने के साथ साथ इको सिस्टम (Eco System) के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में अब मंदसौर स्थित गांधीसागर अभयारण्य (Gandhisagar Sanctuary) को भी चीतों से आबाद किया जाएगा। रविवार 20 अप्रैल को कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से 2 चीतों को शिफ्ट करके गांधीसागर में छोड़े जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने बताया कि गांधीसागर की जलवायु चीतों के लिए बेहद अनुकूल है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समत्व भवन (Samatva Bhavan) में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बताया कि कूनो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर से सीधी सड़क और एयर कनेक्टिविटी को तैयार किया जाएगा। कूनो में टेंट सिटी (Tent City), अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पशु चिकित्सालय और रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जाएगा। यह पशु अस्पताल न केवल चीतों बल्कि पूरे क्षेत्र के गौवंश के लिए भी सहायक होगा।
यहां की जलवायु चीतों के लिए उपयुक्त
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत में जन्मे चीता शावकों की सर्वाइवल रेट विश्व में सबसे ज्यादा है। इससे यह सिद्ध होता है कि यहां की जलवायु चीतों के लिए काफी उपयुक्त है। कूनो क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य से चीता मित्रों और महिला स्व-सहायता समूहों को टूरिस्ट गाइड बनाया जाएगा और दीदी कैफे तैयार किए जाएंगे।

टास्क फोर्स की स्थापना
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने वन्य पर्यटन और चीतों के पुनर्वास प्रयासों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि इन प्रोजेक्ट्स की निगरानी को लेकर एक टास्क फोर्स की स्थापना की जाए। इसके साथ ही चीता मित्रों को प्रशिक्षित कर होम स्टे और नेचर टूरिज्म से जोड़ने का प्रयास होगा। कूनो क्षेत्र के ऐतिहासिक किले में हेरिटेज वॉक और मगरमच्छ-घड़ियाल देखने के व्यू प्वाइंट्स का विकास किया जाएगा।
पर्यटकों की संख्या हुई दोगुनी
आपको बता दें कि इस समय कूनो में 26 चीते हैं। इनमें से 16 खुले जंगल में और 10 पुनर्वास केंद्र में मौजूद हैं। चीतों की निगरानी सैटेलाइट कॉलर के जरिए से की जाती है। यहां पर पर्यटकों की संख्या बीते 2 वर्षों में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। प्रदेश सरकार ने कूनो में चीता सफारी आरंभ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसपर जल्द सुनवाई होगी।

