MP News: Indore को 2 महीने बाद बड़ी खुशखबरी

मध्यप्रदेश
Spread the love

बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) से आ रही है। जहां सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मेट्रो का ट्रायल रन किए जाने की संभावना है। फिलहाल गांधी नगर डिपो से सुपर कारिडोर तक 5.9 किमी हिस्से में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। ऐसे में इस हिस्से में निर्माण संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद की जा रही है। मेट्रो के ट्रायल रन वाले हिस्से में पांच स्टेशनों का निर्माण अगस्त तक पूरा करने की कवायद की जा रही है।

pic-social media

कांक्रीट का स्ट्रक्चर को तैयार हो चुका है। 10 दिन बाद मेट्रो स्टेशन पर शेड व स्टील के स्ट्रक्चर का कार्य शुरू किया जाएगा। ट्रायल से पहले अत्याधुनिक स्तर के मेट्रो स्टेशन तैयार होंगे। इनमें लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए आने-जाने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी। मेट्रो के ट्रायल रन के लिए तीन-तीन कोच के दो सेट अगस्त के तक इंदौर पहुंचने की संभावना है।

इस रूट पर होगा ट्रायल रन: 5.9 किमी

गांधी नगर- सुपर कारिडोर 6- सुपर कारिडोर 5- सुपर कारिडोर 4- सुपर कारिडोर 3

टेस्टिंग ट्रैक तैयार

मेट्रो ट्रेन का डिपो पर 920 मीटर का टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो चुका है। इसके पास कोच को विद्युत उपलब्ध करवाने के लिए तीसरी पटरी बिछाई जा रही है। गांधी नगर डिपो के पास मेट्रो का रिसीविंग सब स्टेशन भी अगले माह तक तैयार हो जाएगा।मेट्रो की शुरुआत के पहले उसकी जागरूकता के लिए संबंधित शहर में मेट्रो के माडलनुमा माेकअप कोच लगाए जाते हैं। फिलहाल भोपाल में मेट्रो का मोकअप कोच पहुंचा और वहां उसे सार्वजनिक स्थान पर डिस्प्ले किया जाएगा। इंदौर में फिलहाल मोकअप कोच नहीं आएगा। इंदौर में सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन होना है। इस वजह से यहां मोकअप कोच नहीं लाया जाएगा। यह संभावना जताई जा रही है कि इंदौर में एलइडी स्क्रीन पर डिजिटल मोकअप कोच दिखाया जाएगा। भोपाल के मोकअप कोच की वीडियो को इंदौर में डिजिटल रूप में दिखाया जाएगा।

निरीक्षण शेड भी हो रहा तैयार

डिपो में तैयार हो रहे स्टेब्लिंग यार्ड का कार्य करीब 70 प्रतिशत तक हो गया है। इसमें आठ लेन का ट्रैक तैयार करने पूर्व सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। अब यहां पटरियां बिछाने का काम शुरू होगा। निरीक्षण यार्ड में चार ट्रैक बनाए जाना हैं। इसमें से एक ट्रैक तैयार हो गया है। एक लेन में स्टील के 126 पिलर लगाए गए और पटरी भी बिछाई जा रही है।

प्रशासनिक भवन और कंट्रोल कमांड सेंटर भी होगा तैयार

मेट्रो डिपो में प्रशासनिक भवन और कंट्रोल कमांड सेंटर का कार्य भी अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इनका स्ट्रक्चर तो तैयार हो गया है। विद्युत लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। कमांड सेंटर में मेट्रो की निगरानी व नियंत्रण के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण पहुंच चुके हैं। जल्द ही इनका इंस्टालेशन किया जाएगा। मेट्रो का जिस 5.9 किमी हिस्से में ट्रायल होना है, उसके पिलर व वायडक्ट का पूरा हो चुका है और पटरियां बिछाने काम जारी है। (सौ. नईदुनिया)

READ: Indore Metro-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi