MP Election: मध्यप्रदेश चुनाव: BJP को मिला नया कप्तान ?

मध्यप्रदेश
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए भेजना शुरू कर दिया है। अब इसके पीछे का मकसद भी समझ लीजिए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान भले ही 18 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन फिर भी पिछले चुनाव के नतीज़ों को देखते हुए दिल्ली में बैठे बड़े नेता कोई इस बार रिस्क नहीं लेना चाहते है। और इसीलिए इसबार चुनाव प्रचार की बागडोर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों में दे दी गई है। बीजेपी ने पिछले महीने नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया था और बाद में विवाद शुरू होने के बाद इस समिति के सदस्यों की सूची में सीएम चौहान का भी नाम शामिल किया गया था।

pic-bhaskar

तोमर को केंद्र बिंदु बनाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को अभी से ही हार का डर सताने लगा है और उन्हें शिवराज सिंह के 18 सालों के किये गए कामों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है इसीलिए प्रतिदिन दिल्ली से किसी न किसी बड़े नेता को मध्यप्रदेश भेजा जा रहा है और बीजेपी सीएम चौहान का नाम आगे नहीं कर रही है ताकि बीजेपी के अंदर ही फुट न पड़ जाये।

pic-social media

नरेंद्र तोमर पर क्यों जताया भरोसा

दरअसल नरेंद्र सिंह तोमर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बहुत ही करीब हैं इसके अलावा वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी खास माने जाते हैं और उनका मध्यप्रदेश के सभी नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते भी हैं।जिसे देखते हाई कमान उनको मध्यप्रदेश भेजा है ताकि जिस नेता के भी अंदर थोड़ा बहुत मनमुटाव है सरकार को लेकर उसे वो चुनाव से पहले ही दूर कर लें। ताकि इसका असर वोट पर न पड़े। केंद्रीय मंत्री तोमर दो कार्यकालों के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे और उन्होंने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में संगठन का नेतृत्व किया था। जिसका फायदा इस बार चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।

READ: CM Shivraj-Narendra Singh Tomar-Narottam Mishra-khabrimedia- Top news-Latest political news