CM Mohan Yadav ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, जल्द मंत्रियों को मिलेंगे जिले
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) राजधानी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। गृह मंत्री के साथ सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की इस मुलाकात को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। उनमें से एक कयास यह भी है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द ही अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप सकते हैं। जिलों का प्रभार सौंपने के साथ-साथ कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है। कांग्रेस से बीजेपी में आए कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बने रामनिवास रावत को भी विभाग मिल सकता है। खबर यह भी आ रही है कि सीएम यादव की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात इसी मसले को लेकर हुई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Haryana के CM नायब सैनी की सादगी के कायल हुए अमित शाह..बड़ी बात कह दी
गृह मंत्री शाह के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात किए। मंत्रियों को मिलने वाले जिलों के प्रभार को लेकर सूत्रों का कहना है कि सरकार वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दे सकती है। लेकिन इन दो जिलों की दूरी 100 से 150 किमी के अंदर ही रहेगी। आपको बता दें कि मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने का मामला काफी समय से ही अटका है। आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट की बैठक है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसमें कैश वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही आईटी और तकनीक से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।
आज से शुरू हो रहा राजस्व महा अभियान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आज से प्रदेश में 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सवा लाख प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। इसमें पेडिंग नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण होगा। इसके बाद 1 अगस्त से 15 सितंबर तक फसल डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा। किसानों के खेत पर जाकर फोटो खींचकर जानकारी ली जाएगी। सवा लाख राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए के इस अभियान में कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम दौरे करेंगे। साथ ही पटवारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। नक्शा सुधार, ई-केवाइसी और डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित इस दौरान कई काम किए जाएंगे।