Panchasheel Highness Society

पंचशील हाइनिस सोसायटी में मुश्किलों का पहाड़..पहले पानी नहीं और अब एक और मुसीबत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की पंचशील हाईनीस सोसाइटी (Panchasheel Highness Society) से सामने आ रहा है। जहां अचानक से एक लिफ्ट अटक (Lift Stuck) गई। इस लिफ्ट के अंदर मां बेटी सवार थीं जो लिफ्ट फंसने के कारण करीब 1 घंटे तक लिफ्ट के अंदर ही फंसी रहीं। मेंटेनेंस विभाग (Maintenance Department) के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे लेकिन लिफ्ट खुली नहीं। जब बाद में एक इंजीनियर को बुलाया गया तो उसने लिफ्ट को खोला।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: योग के रंग महागुन मंत्रा के संग

Pic Social media

नहीं खुल रहा था लिफ्ट का दरवाजा

पंचशील हाईनिश सोसाइटी (Panchasheel Highness Society) के 12वें फ्लोर पर रहने वाले मनीराम गुप्ता ने कहा कि रात में उनकी पत्नी सीमा और बेटी अपने फ्लैट से नीचे लिफ्ट द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थीं। जैसे ही वह लोग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंती, अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट अटक गई।

लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद लिफ्ट के अंदर बंद मेरी पत्नी और बेटी काफी डर गईं। उन्होंने इमरजेंसी बटन को भी दबाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद मेंटेनेंस विभाग के लोग पहुंचे लेकिन उन लोगों से भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला।

ये भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शांतिकुंज से बही योग की धारा

1 घंटे तक लिफ्ट में ही फंसी रहीं मां-बेटी

लिफ्ट बंद होने के कारण उसमें काफी सफोकेशन होने लगा। जिससे कि मेरी पत्नी और बेटी को दिक्कत होने लगी। वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा लिफ्ट को लगातार खोलने की कोशिश की जा रही थी लेकिन किसी से भी वह लिफ्ट खुल नहीं सकी। लिफ्ट में बंद होने के कार से मां बेटी काफी घबरा गई। जब 1 घंटे तक भी लिफ्ट नहीं खुली तो एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसके द्वारा फिर लिफ्ट को खोला गया।

केस दर्ज करवाने की कह रहे हैं बात

मनीराम गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है। लेकिन यहां पर लोगों की जान भी सुरक्षित नहीं है। उनकी बेटी और पत्नी एक घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे और उनकी तबीयत भी खराब हो गई लेकिन यहां पर मौजूद स्टाफ के द्वारा लिफ्ट को नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में कोई भी लिफ्ट मैन मौजूद नहीं है। फिलहाल इस मामले में वह केस दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।

लिफ्ट एक्ट को लेकर भी कही ये बात

मनीराम गुप्ता का कहना है कि वह बिसरख थाने जाएंगे और इस मामले में बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले सामने आते हैं। विधानसभा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा लिफ्ट एक्ट का मुद्दा भी उठाया गया।

उसके बाद लिफ्ट एक्ट पास भी हो गया है लेकिन अभी तक लागू नहीं हो पाया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आए दिन इसी तरह से लिफ्ट अटकने के मामले सामने आते हैं। जिनमें कोई ना कोई लिफ्ट में फंसता रहता है। लिफ्ट एक्ट जल्द से जल्द लागू होना चाहिए। इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।