उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत कई बड़े शहरों में आए दिन लिफ्ट हादसे की ख़बर सामने आती रहती है। जिसे सुनकर लिफ्ट से आने जाने में भय लगने लगता है। कुछ ऐसी ही घटना गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार (Siddharth Vihar) की प्रतीक ग्रैंड सोसायटी (Pratik Grand Society) से सामने आ रही है जहां गुरप्रीत कौर उनका उनका बेटा निमित्त शर्मा रात 10:12 बजे लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट फ्री होकर 8वें तल से बेसमेंट में चली गई।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेंगू ढा रहा है क़हर..अस्पतालों में बेड फुल
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR में सस्ती प्रॉपर्टी चाहिए..प्रॉपर्टी एक्सपो जाईए!
गुरप्रीत के पति आकाश शर्मा ने बताया कि लिफ्ट का इंटरकॉम और अलार्म भी काम नहीं किया, जैसे-तैसे सभी वहां से निकले। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है। महिला के पति ने इस लापरवाही पर सोसायटी के प्रशासनिक उपाध्यक्ष और विजयनगर थाने में शिकायत की है।
प्रतीक ग्रैंड सोसायटी पायोनिया के टावर पी-6 के फ्लैट नंबर 1601 निवासी आकाश शर्मा ने का कहना है कि वह 16वें फ्लोर पर रहते हैं। पत्नी गुरप्रीत और बड़ा बेटा निमित्त नीचे गए थे। रात 10:12 बजे लिफ्ट से वह घर आ रहे थे। इस दौरान लिफ्ट 8वें तल से अचानक बेसमेंट में चली गई। आकाश का आरोप है कि रात में ही उन्होंने एस्टेट मैनेजर, वीपी एडमिन और लिफ्ट देख रहे टीम को भी सूचित किया था। लोगों का कहना है की खानापूर्ति के लिए सर्टिफिकेट लगाए गए हैं, लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मरम्मत नहीं कराई जाती है। साथ ही 3.25 स्क्वायर फीट के हिसाब से महंगा मेंटेनेंस चार्ज लेकर भी मूलभूत सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
इसी सोसायटी के एक निवासी सुधाकर यादव का कहना है कि आए दिन लिफ्ट खराब होती रहती है। शनिवार को भी टावर सी-2 में भी लिफ्ट दूसरे तल पर फ्री फाल होकर नीचे आ गई थी। इसमें आशीष सक्सेना फंस गए थे, हालांकि उन्हे कोई चोट नहीं लगी।
आकाश दीप शर्मा ने बताया कि सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रशासन कर्नल (रिटायर्ड) राजशेखर शर्मा ने ई-मेल से शिकायत के जवाब में बताया है कि लिफ्ट लगाने वाली कंपनी ओटीएस से शिकायत की जा चुकी है। जल्द ही समस्या दूर करा दी जाएगी।
इसके पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
22 अक्तूबर 2022 – सोसायटी के टावर सी-16 में देर रात लिफ्ट गिरने से 12 साल की बच्ची आन्या घायल हो गई थी। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई थी।
13 फरवरी 23 – सोसायटी के टावर सी- 5 के 11वें तल पर लगी लिफ्ट की टाइल्स टूट गई थी
12 सितंबर 23 – सिद्धार्थ विहार स्थित गौड़ सिद्धार्थम सोसायटी में 32 मंजिला बी-टावर में 10 वीं मंजिल पर लिफ्ट अटक गई थी। इसमें भाजपा पार्षद संतोष राणा की पत्नी मंजू सिंह और एक मेड 15 मिनट तक फंसी रहीं। घबराहट से उनका रक्तचाप 200 हो गया था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi