Mohan Yadav: 'Your brother will make tea today', why should CM Mohan Yadav say?

Mohan Yadav: ‘आज चाय, आपका भाई बनाएगा’, क्यों कहे… सीएम मोहन यादव?

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का चित्रकूट में अनोखा अंदाज देखने को मिला। दरअसल, चित्रकूट (Chitrakoot) दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने हाथों से चाय बनाकर ‘अपनी बहन’ को पिलाई। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउट X पर शेयर की है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव एक चाय स्टॉल पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने चाय विक्रेता महिला से पूछा, “मैं बनाऊं क्या?” जिस पर महिला ने कहा, हां सर बनाईए। इसके बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बैरिकेड्स पार करते है और चाय बनाने के पहुंच जाते है। वीडियो में मुख्यमंत्री चाय बनाने के लिए अदरक को कूटते है और चाय बनाना शुरू कर देते है। इसी बीच उनकी बात चाय विक्रेता महिला होती है। इस दौरान मुख्यमंत्री महिला से उसका नाम पूछते, जिस पर महिला जवाब देती है उसका नाम ‘राधा’ है।

ये भी पढ़ेंः MP Foundation Day: धूमधाम से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, मोहन सरकार ने तैयारियों का लिया जायजा

वहीं, मौजूद लोगों ने सीएम की पत्नी सीमा यादव (Seema Yadav) से चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री ने उनके लिए भी चाय बनाई है? इस पर मोहन यादव ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “यह हमारी बहन है, तुम थोड़ी हो! भाई बहन को चाय पिलाएगा।

इसके बाद, मुख्यमंत्री (Chief MInister) ने पतीले में चाय पत्ती डाली और चाय बना दिया। फिर वह चाय विक्रेता राधा को पैसे भी दिए। इसके बाद उन्होंने चाय कप में डालकर लोगों में बांटा और सभी से हंसी-मजाक करते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया।

ये भी पढ़ेंः MP By-election 2024: जीत होगी, जय होगी… बुधनी में फिर विजय होगी.. चुनावी जनसभा में बोले सीएम मोहन यादव

चाय बनाने और पीने के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने वहां के कुछ लोकल दुकानदारों के दुकान पर जाकर उनसे भी मुलाकात की। वहां की दुकानों से उन्होंने कुछ समान भी खरीदे। समान खरीदने के बाद सीएम ने दुकानदारों को डिजिटल मोड में पेमेंट किया। इस पल का भी वीडियो उन्होंने अपने X हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने भारत में चल रहे डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- कैशलेस पेमेंट आज भारत की नई ताकत बन चुका है।