Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने प्रदेश के खेल प्रेमियों को खास तोहफा दिया है। उन्होंने उज्जैन (Ujjain) में नव निर्मित बहुउद्देशीय इनडोर खेल परिसर का उद्घाटन करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई और दीपावली व गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेलों में अद्वितीय प्रगति की है, जहां अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों ने कई पदक जीते हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई खेल संस्कृति का विकास: सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल में खिलाड़ियों की डाइट, ट्रेनिंग, शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है, जिससे देश में खेलों के प्रति एक नई संस्कृति का विकास हुआ है। उन्होंने कहा, “खेल जीवन में आत्मविश्वास और पुरुषार्थ को बढ़ावा देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों को जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ भारत का सपना देखा है।”
मध्य प्रदेश में खेल बना शिक्षा का हिस्सा
सीएम यादव (CM Yadav) ने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नई शिक्षा नीति के तहत खेलों को शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। राज्य में अब स्पोर्ट्स टीचर्स और कोचों को भी शिक्षकों के समान अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने उज्जैन के स्वर्णिम खेल इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि मलखंभ और जिम्नास्टिक में उज्जैन का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से आता है। इस खेल परिसर में मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी भी संचालित की जा रही है, जिससे मालवा क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Diwali Celebration 2024: ‘दुग्ध उत्पादन’ पर जोर, सीएम मोहन ने कही ये बात…
हॉकी में प्रदेश का गौरव बढ़ा, क्षीरसागर स्टेडियम में बहुउद्देशीय परिसर की घोषणा
सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कार्यकाल में भारत ने हॉकी में ओलंपिक पदक जीतकर खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के हॉकी खिलाड़ी विकास प्रदेश का नाम ऊंचा कर चुके हैं और इस उपलब्धि को और अधिक बढ़ावा देने के लिए जल्द ही उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ युक्त स्टेडियम बनाने की योजना है। इसके साथ ही, क्षीरसागर स्टेडियम को भी बहुउद्देशीय परिसर में विकसित किया जाएगा और विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर
मुख्यमंत्री ने नव निर्मित राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर का विशेष उल्लेख किया। करीब 18 एकड़ भूमि में बने इस अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण 11.43 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक, बहुउद्देशीय खेल एरिना, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मलखंभ एरिना, शूटिंग रेंज, फुटबॉल मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, और खिलाड़ियों के लिए प्लेयर्स लॉबी समेत अत्याधुनिक जिम की सुविधा है।
ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: ‘राज्योत्सव’ के रंगारंग कार्यक्रम में डूबा मध्य प्रदेश, सीएम मोहन ने प्रदेशवासियों की बधाई दी
मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने इस विशेष प्रयास के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का वादा किया है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।