Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने धनरेरस (Dhanteras) के शुभ अवसर पर मंगलवार (29 अक्टूबर) खरीददारी की। इस दौरान उन्होंने मिट्टी के दीये और मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और स्थानीय कारीगरों का हौंसला भी बढ़ाया।
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के टी.टी. नगर स्टेडियम के पास एक दुकान पर जाकर सीएम यादव (CM Yadav) ने भगवान गणेश (Lord Ganesha) और माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) की प्रतिमा के साथ मिट्टी के दीये खरीदे। इस दौरान कारीगर सुनील, लकी प्रजापति और बबलू प्रजापति से बातचीत कर उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कारीगरों से उनके परिवार और आजीविका के बारे में जानने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं पर भी ध्यान दिया। स्थानीय कारीगरों ने मुख्यमंत्री को अपने उत्पादों के बारे में बताया और उनके बाजार में छूट दिलाने के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, 4 प्रतिशत DA बढ़ाया
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस अवसर पर स्पष्ट रूप से कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। त्योहारी सीजन में अधिक से अधिक लोग स्थानीय उत्पाद खरीदें, इसके लिए उन्होंने बाजार शुल्क में छूट का भी ऐलान किया। धनतेरस से एकादशी तक, राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पथ विक्रेताओं से बाजार शुल्क नहीं लिया जाएगा, ताकि लोग खुलकर खरीदारी कर सकें और त्यौहार की खुशियों में किसी भी तरह की आर्थिक बाधा न आए।
ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: ‘आज चाय, आपका भाई बनाएगा’, क्यों कहे… सीएम मोहन यादव?
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का यह कदम स्थानीय कारीगरों के लिए उत्साहजनक है, और इससे दीवाली के अवसर पर उनके उत्पादों को बाजार में ज्यादा समर्थन मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से न केवल कारीगरों की आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि देश में स्थानीय उत्पादों के प्रति बढ़ते रूझान को भी प्रोत्साहन मिलेगा।