4 जून को मोदी सरकार! पढ़िए किन राज्यों में BJP को फायदा..कहां उठाना पड़ेगा नुक़सान?

TOP स्टोरी Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल (Exit Poll) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी आती दिखाई दे रही है, शुरूआती एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक से बीजेपी के लिए गुड न्यूज है तो वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विपक्ष का I.N.D.I.A. गुट क्लीन स्वीप करता दिख रहा है। दिल्ली में I.N.D.I.A. गुट की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया विपक्षी गुट लोकसभा चुनाव में कम से कम 295 सीटें जीतेगा, तो वहीं इसके जवाब में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी (PM Modi) के नारे को दोहराते हुए कहा कि इस बार BJP-NDA मिलाकर 400 पार और अकेले बीजेपी 370।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः PM मोदी की ध्यान साधना की तस्वीरें..आप भी देखिए

Pic Social Media

बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी (BJP) तीसरी बार सत्ता में आएगी, या विपक्ष का I.N.D.I.A. गुट इस बार NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा? वैसे तो इस सवाल का सही जवाब 4 जून को पता चलेगा, लेकिन जनता का मिजाज क्या है और चुनाव के नतीजे किसके पक्ष में जाएंगे, इसकी एक झलक आज आप सभी को मिल जाएगी

शनिवार 1 जून को सुबह 7 बजे लोकसभा चुनाव के सातवां और आखिरी दौर का चुनाव 6 बजे खत्म हो गया। इस चरण में बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग चल रही है। इसके बाद शाम 6.30 बजे एग्जिट पोल के नतीजे भी आने शुरू हो जाएंगे।

अलग-अलग पोलिंग सर्वे एजेंसियों के साथ मिल एग्जिट पोल करते हैं। ये ध्यान रखना जरूरी है कि आदर्श आचार संहिता के तहत सभी चरणों के चुनाव पूरे होने तक एग्जिट पोल पर रोक रहती है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, 1 जून शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई है।

ये भी पढ़ेंः विपक्ष पर CM योगी का हमला..छेड़ने वाले को पाताल से निकालकर मारेंगे

हालांकि, इसके बाद सभी बड़े न्यूज चैनल के एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। Network18 का भी Mega Exit Poll आएगा, जो आपको लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ये बताएगा कि देश का मूड क्या है।

महाराष्ट्र में NDA काफी आगे

News18 के मेगा पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से NDA के खाते में 32 से 35 सीटें जातीं दिखाई दे रही हैं, जबिक विपक्ष इंडिया गठबंधन के सिर्फ 15 से 18 सीटों पर जीतने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश का क्या हाल

News 18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 19-22 सीटों के साथ बहुमत मिलने की संभावना है। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, YSRCP को 5-8 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि LNLD.L.A. ब्लॉक राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाएगा।

गुजरात में फिर क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी

News18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 26 की 26 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। बड़ी बात ये है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। यहां 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे भी ऐसे ही रहे थे। इसका मतलब है कि BJP इस बार यहां हैट्रिक लगाएगी।

कर्नाटक में NDA कर सकता है क्लीन स्वीप

News 18 के मेगा एग्जिट पोल में NDA को 23-26 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जिससे बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को कर्नाटक में जीत मिलने की संभावना है। इस बीच, कांग्रेस राज्य की कुल 28 संसदीय सीटों में से 3-7 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर सकती है।

जानिए तमिलनाडु का हाल

News 18 मेगा एग्जिट पोल की अनुमान के अनुसार, इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु में जीत हासिल कर सकता है। विपक्षी दलों के नेतृत्व वाले गठबंधन के कम से कम 36 से 39 लोकसभा सीटें पर जीत दर्ज करने की संभावना है।