ग़ाज़ियाबाद में महिला पत्रकार से बदसलूकी..CM योगी तक पहुँच गई खबर

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद से बिल्डर (Builder) की गुंडागर्दी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि रिपोर्टिंग करने गई बिल्डर ने महिला पत्रकार और उसके साथियों के साथ खूब गुंडागर्दी किया। गुंडागर्दी के दौरान महिला पत्रकार (Women Journalists) को पीटा और उनका कैमरा (Camera) भी तोड़ डाला। किसी तरह टीम बिल्डर और उसके गुंडों से अपनी जान बचाकर वहां से भागे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने वाले ख़बर पढ़ें..नहीं तो लुट जाएंगे

Pic Social Media

सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दें कि प्रिया राणा (Priya Rana) हिंदी खबर की रिपोर्टर हैं और उनकी गिनती अच्छे पत्रकारों में होती है। प्रिया अपने कैमरामैन और ड्राइवर के साथ गाजियाबाद रिपोर्टिंग के लिए पहुंची थी। प्रिया का आरोप है की राजेश पहलवान और उनके साथियों ने उनके और टीम के लोगों के साथ मारपीट की और कैमरामन का कैमरामैन तोड़ दिया। किसी तरह महिला पत्रकार और उसके साथी जान बचाकर वहां से भागे और अपनी जान बचाई। घटना के बाद महिला पत्रकार का रो रोकर बुरा हाल है। महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है।

महिला पत्रकार ने किया यह दावा

रिपोर्टिंग करने गई महिला पत्रकार ने दावा किया है कि राजेश पहलवान (Rajesh Pahalwan) भूमाफिया है। चैनल की रिपोर्टर प्रिया राणा सहित कैमरामेन सत्येंद्र और वाहन चालक जिस समय अवैध निर्माण की कवरेज करने पहुंचे तो उनके साथ आरोपियों ने मार पिटाई शुरू कर दी।रिपोर्टर प्रिया राणा ने कहा कि लाल कुआं चौकी पर आने के बाद उसे ये बात पता चली कि एक अवैध कॉलोनी राजेश पहलवान नाम के एक भू-माफिया की है और उसकी पत्नी गाजियाबाद से पार्षद हैं।

पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन

महिला पत्रकार के मुताबिक भूमाफिया से पुलिस मिली हुई है। इस वजह से भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है।