24 साल बाद ZEE से सीनियर एंकर मीमांसा मलिक का सफर खत्म, इस चैनल में आएंगी नज़र!

TV
Spread the love

एक चैनल में 24 साल, वाकई एक अद्भुत उपलब्धि कही जाएगी। लेकिन ये कमाल है ज़ी न्यूज की सीनियर एंकर मीमांसा मलिक का। लेकिन मीमांसा मलिक ने दो दशकों बाद ज़ी मीडिया को अलविदा कह दिया है। खबर है कि मीमांसा जल्द ही जगदीश चंद्र के चैनल भारत24 के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

ज़ी न्यूज से विदाई का ऐलान करते वक्त मीमांसा भावुक हो गईं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया।

आपको बता दें कि मीमांसा मलिक ने साल 1998 में ज़ी मीडिया के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में मीमांसा ‘नॉनस्टॉप एट नाइन’ (Nonstop at Nine), ‘प्राइम टाइम स्पेशल’ (Prime Time Special), ‘मेट्रो न्यूज’ (Metro News) और स्पेशल न्यूज शो ‘जी हेल्पलाइन-हक का सवाल’ (Zee Helpline – Haq Ka Sawaal) जैसे बुलेटिन कर रही थीं। हालांकि कुछ समय से मीमांसा चैनल में दिखाई नहीं दे रही थीं जिसके बाद मीमांसा के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी।

खबरीमीडिया की तरफ से मीमांसा मलिक को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Mimansa Malik, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *