नोएडा एक्सटेंशन की ज्यादातर सोसायटी में दूध चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। किसी का एक पैकेट..किसी का दो पैकेट..लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि दूध आखिर जाता कहां है..कभी कुत्तों को शक की निगाह से देखा जाता है..कभी लेबर स्टाफ को..लेकिन जो जानकारी निकलकर सामने आई है वो आपको चौंका देगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी लोजिक्स ब्लॉसम से ऐसी ही दूध चोरी की घटना सामने आई है। सोसाइटी में बीते काफी दिनों से लोगों के दरवाजों से दूध, कभी कभी ग्रॉसरीके सामान जो लोग ऑनलाइन मंगाते थे और घर के दरवाजों पर रखा रहता था वो चोरी हो रहे थे. सुबह जब दरवाजा खोलकर लोग दूध का पैकेट उठाने निकलते तो वहां दूध का पैकेट लापता दिखता, जबकि दूध देने वाले दूध रोज पहुंचा रहे थे।
अब सोसाइटी के निवासियों को पता चल गया कि उनके दरवाजे से दूध कौन चुराता है? सीसीटीवी चेक किए तो देखा कि ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलेवरी देने वाला एक युवक जब भी सोसाइटी में आता था तो जाते वक्त दरवाजे पर टंगी दूध के पैकेट और अन्य सामान लेकर चला जाता था…अब सोसायटी के लोग युवक का दोबारा सोसायटी में आने का इंतजार कर रहे हैं।
read:- greaternoidawest, logix blossom society , noida extention