Metro Station

Metro Station: नोएडा-ग्रेटर के सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा-ग्रेटर के सभी Metro Station पर मिलने जा रही है सुविधा…चिंतामुक्त सफर होगा

Noida News: अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) के 16 स्टेशनों (Metro Station) पर जल्द ही लोगों को पार्किंग (Parking) की सुविधा मिलेगी। इसके लिए तैयारी फिर से तेज कर दी गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस विषय में टेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक एजेंसियां 25 नवंबर तक इसके लिए आवेदन जमा कर सकती हैं। फिलहाल, इस रूट पर सिर्फ 3-4 स्टेशनों पर ही पार्किंग की सुविधा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: रईसजादों की दबंगई का वीडियो देख लीजिए

Pic Social Media

नए सिरे से शुरू होगी पार्किंग

एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस लाइन पर टोटल 21 स्टेशन हैं। जिनमें से 16 स्टेशनों पर पार्किंग (Parking) के लिए जगह भी पर्याप्त है। शेष 5 स्टेशनों पर जगह न मिलने के कारण वहां पार्किंग की सुविधा नहीं दी जा सकती है। वर्तमान में सेक्टर-51 और परी चौक (Pari Chowk) सहित कुछ स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इनका अनुबंध खत्म हो चुका है। जिससे इन स्थानों पर भी नए सिरे से पार्किंग शुरू की जाएगी।

पार्किंग की है जरूरत

आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो से हर दिन लगभग 65,000 लोग सफर करते हैं और बढ़ती सवारियों को देखते हुए पार्किंग की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है। सेक्टर-51 स्टेशन पर पार्किंग (Parking) का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। लोग यहां अपने वाहन खड़े कर पास के ब्लू लाइन सेक्टर-52 स्टेशन से दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में आसानी से आते जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः 20 साल बाद फिर से ख़तरनाक बीमारी की दस्तक..मचा हड़कंप

पहली बार स्टेशनों पर पार्किंग के लिए जारी हुआ टेंडर

मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार इस साल पहली बार स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा के लिए टेंडर जारी किया गया है। पहले कम सवारियों की वजह से एजेंसियों ने पार्किंग में रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण पार्किंग की कवायद शुरू की गई है। पार्किंग सुविधा शुरू होने से यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प मिल सकेगा।