अगर आप भी मेट्रो में यात्रा करते हैं और मेट्रो कार्ड रखते हैं तो आज हम आपके लिए बड़ी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, मेट्रो में सफर करने के लिए अब आपको फ्री मेट्रो कार्ड मिल रहा है. इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने के जरूरत नहीं है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) 26 जनवरी से 10 दिनों के लिए यानी 26 जनवरी से 4 फरवरी तक यात्रियों को मुफ्त में स्मार्ट कार्ड देगा। NMRC अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मेट्रो नेटवर्क की एक्वा लाइन की शुरुआत की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है।
यानी 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं. बता दें कि मेट्रो कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये का रुपए का शुल्क नही लगेगा. यह योजना 10 दिनों के लिए वैध होगी. मेट्रो को शहर की लाइफलाइन समझा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मेट्रों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. इनमें से 70 प्रतिशत नौकरीपेशा लोग होते हैं, जो रोज की आवाजाही के लिए मेट्रो कार्ड बनवा लेते हैं.
मेट्रो कार्ड होल्डर को टोकन के लिए रोजाना लाइन में नहीं लगना होता. क्योंकि एक बार महीने भर का रिचार्ज कराने से वो इस झंझट से छुटकारा पा लेते हैं. एनएमआरसी ने यह कदम भुगतान के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया है। इन 10 दिनों में कार्ड के बदले मुसाफिरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा ताकि पैसेंजर डिजिटल तरीके से ज्यादा से ज्यादा भुगतन कर सकें। नोएडा मेट्रो रेल के प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेलवे नेटवर्क एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है।