Metro में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
Metro: अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर मेट्रो (Metro) में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो आज और कल यानी मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लोगों से यातायात और प्रदूषण (Pollution) से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः इस बार Diwali पर नहीं रोशन होंगे गुरुद्वारे..जानिए क्यों?
डीएमआरसी (DMRC) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त चक्कर लगा रही है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल मेट्रो की प्रतिदिन लगभग 4,000 फेरे हैं।
मेट्रो में करें सफर
डीएमआरसी के इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि चाहे आप त्योहारी बाजारों में जा रहे हों, दोस्तों और परिवार से मिलने जा रहे हों या बस शहर की सैर कर रहे हों, मेट्रो का चयन करके ट्रैफिक और प्रदूषण से बचें। आइए इस त्योहारी सीजन को हर सवारी के साथ परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं।
ये भी पढ़ेंः Diwali-छठ में घर जाने वाले यात्री ध्यान दें..नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस गेट से होगी एंट्री
दिवाली को लेकर हाईअलर्ट पर अस्पताल
दिवाली पर्व को लेकर दिल्ली के सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं में लगे डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में मौजूद रहने को कहा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि दिवाली के दौरान आग से जलने, दुर्घटना सहित दूसरे मामले सबसे ज्यादा आते हैं। ऐसे मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाओं के लिए इमरजेंसी सुविधाओं को बेहतर किया गया है। एम्स, सफदरजंग, डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक, जीटीबी, डीडीयू सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टर तैनात रहेंगे। वहीं कुछ डॉक्टरो ने बताया कि दिवाली को देखते हुए उनकी छुट्टी तक रद्द कर दी गई है।