बड़ी ख़बर एबीपी न्यूज़ नेटवर्क(ABP News Network) से आ रही है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार प्रवीण यादव की संस्थान में दोबारा एंट्री हुई है। प्रवीण यादव को नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) का इनपुट एडिटर बनाया गया है। वह इंद्रजीत राय की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि प्रवीण यादव इस संस्थान के साथ करीब 20 साल से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वह नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एबीपी लाइव’ (ABP Live) में एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) के वर्ष 2003-04 बैच के विद्यार्थी रहे प्रवीण यादव ने इसी संस्थान के साथ मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।
मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले प्रवीण यादव ने ‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय’ (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री ली है।
ख़बरी मीडिया की तरफ से प्रवीण यादव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।