नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
KBC 15 Crorepati: हाल में अमिताभ बच्चन का वन ऑफ़ द मोस्ट फेमस रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” का सीजन 15 काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. इस सीजन को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है, जिनका नाम जसकरन हैं. ये पंजाब के रहने वाले हैं और IAS की प्रेपरेशन में लगे हुए हैं, बीते 4 सालों से ये कौन बनेगा करोड़पति में आने के लिए इच्छुक थे. उन्होंने इस शो में एक करोड़ रूपए तो जीत लिए हैं, लेकिन अब ये देखना दिलचिस्प होगा कि क्या वे 7 करोड़ रूपए जीत पाते हैं कि नहीं।
ये भी पढ़ें: Bollywood News: वो सितारे जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं..
जानिए जसकरन के बारे में कुछ खास बातें
जसकरन फ़िलहाल महज 23 वर्ष के हैं, वहीं वे 1 करोड़ की राशि को जीत 7 करोड़ की राशि तक पहुंच चुके हैं.
नहीं टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड
KBC में 7 करोड़ रुपय जीतने वाला रिकॉर्ड 9 वर्ष पहले टूटा था. ये बात थी 8 वें सीजन की. शो में सात करोड़ रुपय का सवाल दिल्ली में रहने वाले 2 भाइयों ने खेला था और सही जवाब बताकर उन्होंने इतिहास कायम किया था. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. अब ये 15 वा सीजन ही बताएगा कि जसकरन, नरुला ब्रदर्स का रिकॉर्ड तोड़ पाता है कि नहीं.
यह भी पढ़ें: IRCTC ने लॉन्च किया गोवा टूर पैकेज..पढ़िए पूरी डिटेल
क्या था सात करोड़ रुपयों का सवाल
नरुला ब्रदर्स से जो 7 करोड़ रुपय के राशि वाल प्रश्न किया गया था वो ये था कि सूरत में उतरने वाला पहला ब्रिटिश व्यापक जहाज “हेक्टेर” की कमान को किसने संभाली थी? नरुला ब्रदर्स ने इसका सही उत्तर देकर इतिहास कायम किया था. इसका सही उत्तर विलियम हॉकिंस था.