Jyoti Shinde, Editor, Khabrimedia
UPSC सिविल सर्विसेस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार की रहने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने परीक्षा में टॉप किया है. इशिता अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में रहती हैं. सिविल सर्विसेस परीक्षा में उनकी यह तीसरी कोशिश थी.
बहुत कम लोगों को पता होगा कि इशिता किशोर नैशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। 27 साल की इशिता दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं.
ये भी पढ़ें: खबरी मीडिया पर 100 UPSC टॉपर्स की लिस्ट..बेटियों ने मारी बाजी
अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में की है ग्रेजुएशन
इशिता ने 2014 में बाल भारती स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है। सिविल सेवा परीक्षा में ये उनका तीसरा प्रयास था।
ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन में जाम का झाम खत्म! सिग्नेचर ब्रिज खुलने की तारीख़ आ गई
ग्रैजुएशन के बाद इशिता Ernst & Young इंडिया के साथ बतौर रिस्क एनालिस्ट काम करने लगीं। फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।
घर से पढ़ाई कर हासिल किया यह मुकाम
इशिता का ऑल इंडिया टॉप करना इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये मुकाम घर से पढ़ाई करके हासिल की है। उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन का चयन किया था।
पिता विंग कमांडर थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे
पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे, इसलिए एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। इशिता जब छोटी थीं, तभी पिता का साया सिर से उठ गया। मां ने इशिता को पढ़ा-लिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाया। इशिता की मां ज्योति किशोर ने बताया, ‘मैं बहुत खुश हूं। बेटी इशिता की बहुत अच्छी तैयारी रही है और वो हमेशा इसके प्रति फोकस्ड भी रही है।
UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को चुना गया है. इनमें 613 पुरुष और 320 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. UPSC की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टॉप 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. बिहार की ही रहने वाली गरिमा लोहिया ने दूसरी और हैदराबाद की उमा हरथी ने तीसरी रैंक हासिल की है.
READ: UPSC Result outlist of upsc toppers-khabrimedia, Latest news-latest education news-Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,