meenakshi kandwal going to start a new inning with ndtv

Meenakshi Kandwal: फिर से टीवी न्यूज़ में वापसी को तैयार मीनाक्षी कंडवाल

TV
Spread the love

Meenakshi Kandwal: बड़ी खबर टीवी मीडिया से आ रही है। टाइम्स नेटवर्क के चैनल टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर सीनियर एंकर/सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं मीनाक्षी कंडवाल दोबारा टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक मीनाक्षी जल्द ही एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) पर नजर आ सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। टाइम्स नाउ नवभारत के बाद मीनाक्षी के खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसका नाम ‘News Beatz’ है।

ये भी पढ़ें: Malika Malhotra: क्या Zee न्यूज़ छोड़ रही हैं एंकर मलिका मल्होत्रा?

टाइम्स नाउ नवभारत में मीनाक्षी रात 10 बजे का शो- ओपिनियन इंडिया का होस्ट करती थीं। इसके पहले मीनाक्षी ‘आजतक’ न्यूज चैनल के साथ बतौर डिप्टी एडिटर जुड़ीं हुईं थीं। वे ‘आजतक’ पर सुबह 10-11 बजे की डिबेट होस्ट करती थीं।  

मीनाक्षी देश की पहली ऐसी न्यूज एंकर हैं, जिन्होंने स्टार न्यूज का बहुचर्चित टैलेंट हंट जीतकर टीवी न्यूज की दुनिया में इतिहास रचा। 2010 में ‘स्टार एंकर हंट’ जीतकर मीनाक्षी ने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) से एंकरिंग करियर की शुरुआत की। फिर ‘इंडिया टीवी’ और 2015 में ‘आजतक’ जॉइन किया, तब से वह यहीं थीं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट मीनाक्षी ने मॉस कम्युनिकेशन में एमए भी किया है। भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के लिए रिपोर्टिंग हो या फिर भारत-चीन के बीच महाबलीपुरम द्विपक्षीय वार्ता, प्रयागराज कुंभ हो या फिर नोटबंदी की रिपोर्ट, मीनाक्षी की रिपोर्टिंग बेहद सराही गई है।

खबरीमीडिया की तरफ से मीनाक्षी कंडवाल को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई।