Medicines in Free

Medicines in Free: नोएडा में यहां मिलेगी मुफ्त, सिर्फ दिखाना होगा ये पर्चा

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Medicines in Free: नोएडा में यहां मिल रही है फ्री में दवा

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब नोएडा के लोगों को दवा के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग जिनके पास दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब वो सिर्फ पर्चा दिखाकर फ्री में दवा (Medicines in Free) ले सकते हैं। दवा लेने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 12 (Noida Sector 12) स्थित बारातघर में आना होगा। यहां हर दिन अपने डॉक्टर का पर्चा दिखाकर आप फ्री में दवा ले सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर महिलाएं और बच्चे..पढ़िए पूरा मामला

Pic Social media

इसके साथ ही अगर आपकी तबियत ठीक हो गई है और आपके पास कोई दवा बच गई है तो आप यहां उसे यहां डोनेट भी कर सकते है। जिससे दूसरे लोगों की भी आप सहायता कर सकें। यहां आपको हर बीमारी की दवा मिल जाएगी और चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।
समस्या और बीमारी दोनों कभी बताकर नहीं आती हैं। और न ही ये देखती है कि गरीब है या अमीर आदमी। किसी भी गरीब को आज के समय में किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, बिलकुल असंभव की तरह।
बहुत बार हम दवा को रख लेते हैं कि कभी आवश्यकता पड़ सकती है। लेकिन ज्यादातर ऐसा होता ही नहीं हैं। इसी कारण से ज्यादातर दवाइयां इस्तेमाल होने की जगह एक्सपायर हो जाती हैं। ऐसे में सही यह रहेगा कि आप उन दवाओं को किसी जरूरतमंद को देकर उनकी सहायता कर दें। अगर बीमार व्यक्ति डॉक्टर की फीस जुटा लेगा तो दवा के लिए उनके पास पैसे कम पड़ने लगते हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप लोक मंच संस्था द्वारा चलाई जा रही निशुल्क दवा बैंक से अपने डॉक्टर के परामर्श के आधार पर दवा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida: उफनती यमुना-हिंडन ने बढ़ाई टेंशन, यमुना किनारे घर बसाने वाले सावधान

Pic Social media

लोक मंच (Lok Manch) के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी आरएन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि लोक मंच दवाई बैंक का विचार उस समय आया, जब कई फैमिली मेंबर से हमारा संपर्क हो पाया। एसएन श्रीवास्तव ने उस समय सोचा कि हम सभी के घर में कुछ न कुछ ऐसी दवाएं होती हैं, जिनका हम प्रयोग नहीं करते हैं। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण (Authority) की सहायता से लोक मंच की स्थापना की। आज दर्जनों लोग हर रोज यहां से दवाई लेने आते हैं. लोगों से 1 भी रुपया नहीं लिया जाता है।