network 18 news

Network18 में धड़ाधड़ छंटनी! पीड़ित पत्रकारों का दर्द कौन सुनेगा ?

TV
Spread the love

Network18: देश के प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क्स में शुमार नेटवर्क18 (Network18) के तमाम चैनल्स जिसमें न्यूज़18 इंडिया(News18 india) प्रमुख है, से पत्रकारों को लेकर अच्छी ख़बर तो बिल्कुल नहीं आ रही है। पीड़ित पत्रकारों के मुताबिक चैनल की तरफ से उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले नैशनल चैनल से कई पत्रकारों को नमस्ते कर दिया गया है, जिसमें आउटपुट, इनपुट, टेक्निकल, कैमरा शामिल है। वहीं सभी रीज़नल चैनल मिलाकर ये आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

पढ़िए पूरा मामला

पीड़ित पत्रकारों के मुताबिक जिनकी सैलरी नहीं बढ़ाई ऐसे पत्रकारों को चैनक के HR की तरफ से फोन आ रहा है। उन्हें मिलने के लिए बुलाया जा रहा है। ख़बर तो ये भी है कि उनका फोन बाहर रखवा लिया जा रहा है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोला जा रहा है। नहीं तो टर्मिनेट की भी बात सामने आ रही है। तर्क ये दिया जा रहा है कि आपक परफॉर्मेंस खराब नहीं है। बल्कि आपका परफॉर्मेंस, दूसरे साथियों के मुकाबले अच्छा नहीं है। कॉस्ट कटिंग की भी बात की जा रही है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ चैनल में भर्ती प्रक्रिया भी जोर-शोर से जारी है।

पहले भी हो चुकी है छंटनी

आपको बता दें, चंद महीने पहले जब हैदराबाद से सभी रीजनल चैनल नोएडा शिफ्ट हो रहे थे तब भी बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला गया था। साफ है दूसरों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले मीडियाकर्मी कभी-कभी खुद इतने लाचार हो जाते हैं कि उन्हें ये समझ नहीं आता कि उन्होंने किस घड़ी में पत्रकारिता को अपना प्रोफेशन बनाया।

ऐसे में सोचने वाली बात ये कि इतने सारे पत्रकार जो एक झटके में बेरोज़गार हुए हैं वो कहां जाएंगे। उनका परिवार..उनके बच्चे आगे की ज़िदगी कैसे गुजारेंगे। सवाल बड़ा है और उसका जवाब शायद उससे भी ज्यादा बड़ा।

Disclaimer( पीड़ित पत्रकारों द्वारा ख़बरीमीडिया से बातचीत पर आधारित..ख़बरीमीडिया सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।))