Jyoti Shinde,Editor
सोसायटी में फायर सिस्टम का काम ना करना आपके फ्लैट के लिए कितना बड़ा ख़तरा है..ये बात हर दिन सामने आ रही है। खासकर हाईराइज बिल्डिंगों से..बड़ी ख़बर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक(crossing republik) में मौजूद पंचशील वेलिंगटन(panchsheel wellington) सोसाइटी से आ रही है। जहां 9वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में जो फायर उपकरण लगे हुए थे, वे फेल हो गए। चारों तरफ अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची अब फायर फाइटर्स की टीम मौके पर है आग को बुझाने में जुटी है।
जैसे ही आग की लपटें बालकनी से बाहर निकलीं तो पड़ोसी सजग हो गए। उन्होंने बाल्टी से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ये बढ़ती चली गई। इसके बाद सोसाइटी में बिल्डर की तरफ से लगाए गए फायर इक्वीपमेंट्स मंगवाए गए। वे चल ही नहीं पाए।
फिलहाल फ्लैट में आग लगने की घटना के बाद कई रेजिडेंट्स बाहर निकल आए हैं। आग किस वजह से लगी है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन आग से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि किसी की जान को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।