मारुति-सुजुकी की गाड़ियां इस्तेमाल करने वालों के जरूरी ख़बर। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने 17 हजार से अधिक गाड़ियां वापस मंगवाई है। इसमें ऑल्टो के10 (Alto K10), ब्रेजा (Brezza) और बलेनो (Baleno) शामिल हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने तथा उन्हें बदलने के लिए वापस लिया गया है। इसमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल हैं। ये गाड़ियां आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाई गई हैं।
कंपनी ने कहा कि इन गाड़ियों में मुफ्त में एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और जरूरत पड़ने पर बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है। मारुति सुजुकी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर ठीक से काम न करे। ऐसे में अत्यधिक सावधानी बरतते हुए गाड़ी न चलाने की सलाह दी गई है।