Noida-Greater Noida में कई कोचिंग सेंटर हुए सील
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida ) की कई कोचिंग सेंटरों (Coaching Centres) को बंद करा दिया गया है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन की अवैध रूप से क्लास चला रहे कोचिंग संचालकों (Coaching Operators) पर कार्रवाई जारी है। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 कोचिंग को बंद करा दिया गया है। कोचिंग के बंद होने से अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी और जरूरी ख़बर
अभिभावकों की परेशानी का कारण है कि कोचिंग सेंटर बच्चों से पूरी फीस ले चुके हैं, अब सेंटर के खिलाफ एक्शन होने के बाद अभिभावक फीस वापस मांग रहे हैं तो वह फीस वापसी में आनाकानी कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग सेंटर संचालकों ने कोर्स शुरू करने से पहले ही पूरी फीस जमा करा ली है। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद संचालक फीस वापस करने से इंकार कर रहे हैं। जिन 22 कोचिंग सेंटर पर अभी तक कार्रवाई हुई है। उन कोचिंग में लगभग पांच हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि जल्द कोचिंग शुरू होने वाली है। फीस वापस नहीं होगी। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कोचिंग संचालकों को करनी होगी फीस वापसी
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा (City Magistrate Vivekanand Mishra) ने कहा कि अभिभावक परेशान न हो। उनकी फीस संचालकों को वापस करनी होगी। अभिभावक डीआइओएस को अवगत कराएं। प्रशासन उनकी हर मदद करेगा।
ये भी पढ़ेंः Digital Arrest: नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 6 लाख
जानिए क्यों हो रहा है कोचिंग सेंटरों पर एक्शन
आपको बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की कोचिंग देने वाले एक संस्थान में बारिश का पानी भर जाने के कारण से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। यह कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहा था। बता दें कि सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था। उस पानी में से एक गाड़ी के जाने के कारण से पानी का बहाव बेसमेंट की तरफ चला गया और फिर तेज रफ्तार में पूरा पानी बेसमेंट में चला गया। वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को निकलने का मौका तक नहीं मिला और इसी दौरान 3 बच्चों की मौत हो गई। हाईकोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे के बाद से ही सभी कोचिंग सेंटरों की चेंकिग हो रही है और बेसमेंट में चलने वाली कोचिंग को सील किया जा रहा है।