पंजाब शिक्षा क्रांति को बल देने के लिए मान सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब में शिक्षा क्रांति को बल देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बड़ा फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान एक्शन मोड में वापस आ गए हैं। सीएम मान ने फैसला किया है कि JEE/NEET और CLAT जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षाओं के लिए मुफ़्त में आवासीय कोचिंग (FREE RESIDENTIAL COACHING) का आरंभ किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab की मान सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम. कमाल की है ये योजना

Pic Social media

आपको बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) के रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स (Residential School for Meritorious Students) में इस कोचिंग की शुरुआत होगी। इसमें पंजाब के कुल 23 ज़िलों के 750 बच्चे इस आवासीय कोचिंग में भाग ले रहे हैं। कुल 750 विद्यार्थियों में से 350 विद्यार्थी JEE की, 250 विद्यार्थी NEET की और 150 विद्यार्थी CLAT जैसी प्रोफेशनल परीक्षाओं की मुफ़्त में तैयारी करेंगे।
फिजिक्सवाला, अवंति और DIAS अकादमी जैसी बड़े संस्थाओं के शिक्षक सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देंगे। सीएम भगवंत मान के इस फैसले से ग़रीब बच्चों के सपनों को पंख मिल सकेगा। कोचिंग का पहला लाभ पंजाब के ग़रीब एवं पिछड़े बच्चों को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः संगरूर लोकसभा सीट जीत कर AAP के मीत हेयर ने बनाया ये रिकार्ड

गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी स्कूल के बच्चों को इस आवासीय कोचिंग के माध्यम से देश के टॉप कॉलेजों के लिए तैयार किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर भी ध्यान देना इस आवासीय कोचिंग की प्राथमिकता होगी। सरकारी स्कूल के बच्चों को इन प्रोफ़ेशन परीक्षाओं के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने पे भी जोर दिया जाएगा।
एक ओर जहां हर दिन प्राइवेट कोचिंग की फीस महंगी होती जा रही है वहीं पंजाब के लोगों के लिए सीएम भगवंत सिंह मान का यह फैसला खुश कर देने वाला है। आपको बता दें कि पिछले साल शीतकालीन शिविर के माध्यम से इसी परियोजना के तहत बच्चों को मुफ़्त एवं आवासीय कोचिंग देने की शुरुआत की गई थी।