Punjab News: पंजाब में पराली पर एक्शन में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने अब खुद मोर्चा संभाला है। बता दें कि पराली जलाने से जुड़े मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल( NGT) ने सख्ती की जिसके बाद पंजाब सरकार भी एक्शन में आ गई है। अब पराली जलाने से रोकने व उसके प्रबंधन को लेकर नए सिरे से एक्शन प्लान बनाया जाएगा। बता दें कि इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने खुद इस मामले में मोर्चा संभाला हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के 3 IPS अफ़सर बने ADGP..CM मान ने लगाई मुहर
सीएम मान ने मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और एडवोकेट जनरल गुरविंदर गैरी को नए सिरे से पराली निस्तारण नीति का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है। जिससे NGT में दोबारा सरकार को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
एक सप्ताह पहले देनी है रिपोर्ट
NGT इस केस की सुनवाई 22 फरवरी को करेगी। लेकिन पंजाब सरकार को अपनी एक्शन प्लान रिपोर्ट एक सप्ताह के पहले ही सौपनी होगी। ऐसे में सारे मामले पर अब नए सिरे से विचार विमर्श होगा।
NGT ने यह दिए थे आदेश
ठंड के मौसम में पराली जलाने से हर साल दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या हो जाती है। ऐसे में इसके लिए पंजाब व हरियाणा पर सवाल उठते हैं। इससे जुड़े केस में NGT ने पिछली सुनवाई में कहा था कि पंजाब में उचित अंतराल के बाद हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाना चाहिए। खासकर धान कटाई के मौसम के पहले और बाद में खास ध्यान रखना चाहिए।
वहीं, हॉटस्पॉट एरिया पर नजर रखी जानी चाहिए। उचित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन बनाए जाने चाहिए।