Punjab News: पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) ने दी अच्छी ख़बर दे दी है। आपको बता दें कि हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के चाहवानों के लिए खास खबर है। पंजाब सरकार जल्द ही मालवा स्थित अमरगढ़ के गांव तोलावाल और दोआबे के कपूरथला नजदीक हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (Heavy Driving License) और ट्रैनिंग सैंटर खोलने जा रही है, जहां लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे। साथ ही लोगों की परेशानी समाप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः ‘सरकार-व्यपार मिलनियां’ राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होंगी: CM मान
विधानसभा के बजट सत्र के अन्तिम दिन अपने संबोधन दौरान सीएम ने कहा कि पहले पंजाब में हैवी ड्राइविंग लाइसैंस और ट्रैनिंग सैंटर सिर्फ मालोट के गांव माहूआणा में था। अब आने वाले दिनों में अमरगढ़ के गांव तोलावाल और कपूरथला नजदीक भी खोले जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले पंजाब भर में सिर्फ एक ही हैवी ड्राइविंग का ट्रैनिंग सेंटर था, वो भी राजस्थान की सीमा के साथ लगता था, जिससे दूर से आने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब नए ट्रैनिंग सैंटर खुलने से जहां जनता को राहत मिलेगी वहीं लोग ड्राइविंग सीख कर रोजगार भी पा सकेंगे।