Jharkhand

Jharkhand में बड़ा हादसा..हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 5 डब्बे पटरी से उतरे

Trending झारखंड
Spread the love

Jharkhand में हुआ बड़ा रेल हादसे, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

Jharkhand News: झारखंड से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि झारखंड (Jharkhand ) के चक्रधरपुर में रेल हादसा हो गया है। आज सुबह तड़के ट्रेन हादसा (Train Accident) हुआ। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Howrah-CSMT Express) चक्रधरपुर (Chakradharpur) के पास पटरी से उतर गई। इस ट्रेन हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है वहीं इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है। घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है।

ये भी पढ़ेंः 513 हेक्टेयर में बसेगा नया Ghaziabad..सस्ते प्लॉट खरीद सकेंगे लोग

Pic Social Media

प्राप्त सूचना के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह लगभग 4.00 बजे हुआ। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं। सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है। हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशनों के बीच हुआ।
हादसे की खबर मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है। घायलों को रेलवे अस्ताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

हादसे के बाद अब हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर ट्रेन परिचालन बंद है। कई दूसरी ट्रेन भी इस हादसे से प्रभावित हो सकती है। रेलवे ने हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पहला हेल्पलाइन नंबर, टाटानगर : 06572290324. चक्रधरपुर: 06587 238072. राउरकेला: 06612501072, 06612500244 और हावड़ा : 9433357920, 03326382217।

ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई कई लोगों की जान

रेलवे के अनुसार इस हादसे में काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन हावड़ा मेल के ड्राइवर की सूझबूझ से यह हादसा में कम लोगों की जान गई। ड्राइवर को इस हादसे का आभास हो गया, उसने तत्काल ट्रेन की स्पीड कम कर दी। इस प्रकार ड्राइवर की सूझबूझ के कारण से ज्यादा यात्रियों की मौत नहीं हुई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सुबह के करीब पौने चार बजे थे। इसी समय चक्रधरपुर रेल मंडल पर इमरजेंसी अलर्ट आया। हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के डिरेल होने की सूचना से ऑफिस में हड़कंप मच गया।