कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
महाराष्ट्र के ठाणे में लिफ्ट हादसा, बिहार के 7 मजदूरों के लिए काल बनकर आया। जिसमें अकेले बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 4 मजदूरों ने इस हादसे में जान गंवा दी। चारों लोग विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बरेठा टोला गांव के रहने वाले थे.जबकि 3 अन्य जगह के थे। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
रविवार 10 सिंतबर को दर्दनाक हादसा
महाराष्ट्र के ठाणे के बाकुलम इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला इमारत से अचानक लिफ्ट नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ..सातों मजदूर लिफ्ट पर सवार थे। और 40 मंजिला इमारत से काम करके नीचे आ रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव काम शुरू किया गया. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय महेंद्र चौपाल, 21 वर्षीय रूपेश कुमार दास, 47 वर्षीय हारून शेख, 35 वर्षीय मिथिलेश, 38 वर्षीय करीदास और 21 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. सातवें मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.
घटना के बाद मजदूरों को इंसाफ देने की मांग गांव वालों ने की जिसके बाद कापुरवाबड़ी थाने में ठीकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और लिफ्ट की तार कैसे टूटी उसकी जांच चल रही है और पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इसमे शामिल लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।