Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में Google बताएगा रास्ता, CM सरकार करेगी गूगल संग करार

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रास्ता बताएगा Google, नहीं भटकेंगे श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025: संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का समय समय पर जायजा भी ले रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्य न हो इसके लिए विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे हैं।
ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: राजमहलों को मात देते VIP कैंप बढ़ाएंगे महाकुंभ की शोभा

Pic Social Media

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए 238 करोड़ से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले कई तरह के उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी करेंगे।

कुंभ मेला में गूगल मैप करेगा सहायता

सीएम योगी आदित्यनाथ अगले माह होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत संगम नोज पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं गूगल के साथ एमओयू का भी सीएम हस्तांतरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने गूगल के साथ हो रहे इस करार के तहत पहली बार गूगल अपने नेवीगेशन में महाकुंभ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप की सहायता से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों और अखाड़ों तक पहुंचने में नेवीगेशन सहायक की भूमिका निभाएगा।

ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज दौरे पर CM Yogi करेंगे डिजिटल महाकुम्भ गैलरी का अवलोकन

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रयागराज में स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट, नाविकों को लाइफ जैकेट समेत कई योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।

173 करोड़ के उपकरणों का होगा अनावरण

आपको बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रयागराज में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे। कंट्रोल रूम के साथ ही दूसरी परियोजनाओं और सफाई उपकरणों को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के जरिए लोकार्पित किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं की लागत लगभग 14 करोड़ रुपये होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ परेड मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता उपकरणों, जिसमें टिपर, कॉम्पैक्टर समेत दूसरी चीजों का भी अनावरण करेंगे। इसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे पर 173 करोड़ रुपये के फायर, जल पुलिस, रेडियो, यातायात के उपकरणों का भी अनावरण करेंगे।

महाकुंभ कर्मियों को मिलेगी ढ़ेरों सौगात

मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ को स्वच्छ बनाने में जुटे स्वच्छाग्रहियों और सफाई कर्मियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी लगभग 20 हजार स्वच्छाग्रहियों और सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान करेंगे।
इसी प्रकार स्वच्छ कुंभ कोष के तहत 15 हजार से ज्यादा कर्मियों (10 हजार कार्मिक, 3 हजार नविक और अन्य) को 5 से ज्यादा योजनाओं से भी जोड़ने का काम करेंगे। इन योजनाओं के तहत कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर सीएम योगी समेत गणमान्य अतिथि स्वच्छ कुम्भ और स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना की शपथ लेंगे।