Maan Sarkar

आर्थिक रूप से कमजोर तबके को Maan Sarkar ने करोड़ों की धनराशि जारी की: बलजीत कौर

पंजाब राजनीति
Spread the love

पंजाब की Maan Sarkar ने जारी की करोड़ों की धनराशि, इन लोगों को होगा फायदा

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब के हर वर्ग के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। मान सरकार (Maan Sarkar) पंजाब के पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के भले के लिए दिन रात कार्यरत है। पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आशीर्वाद योजना के तहत जिला बठिंडा, मानसा और एस.बी.एस. नगर के लिए 3.44 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

ये भी पढे़ंः Punjab के नवांशहर में DM का आदेश.. 21 अक्तूबर तक लागू रहेंगी पाबंदी

Pic Social media

सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा, मानसा और एस.बी.एस. नगर जिलों के पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर 675 लाभार्थियों के लिए 3.44 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है। इस राशि में साल 2023-24 की पिछड़ी श्रेणियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लाभार्थियों की लंबित आवेदनों को साल 2024-25 के दौरान आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त कुल 675 लाभार्थियों को कवर किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला बठिंडा के 33 लाभार्थियों, मानसा के 46 लाभार्थियों और एस.बी.एस. नगर के 196 लाभार्थियों को आशीर्वाद फॉर बीसीज एंड ईडब्ल्यूएस योजना के तहत कवर किया गया है।

ये भी पढे़ंः Punjab: भ्रष्टाचार पर मंत्री हरभजन सिंह का एक्शन..चलती मीटिंग में अधिकारी को किया Suspend

जानिए क्या है जरूरी आशीर्वाद योजना के लिए

मंत्री डॉ. बलजीत कौर के अनुसार आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित हो और परिवार की कुल वार्षिक आय 32,790 रुपये से कम होनी चाहिए। ऐसे परिवारों की दो बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।