Maan Sarkar

किसानों के हितों के लिए काम कर रही है Maan Sarkar: गुरमीत सिंह

पंजाब
Spread the love

किसानों के हित के लिए समर्पित है पंजाब की Maan Sarkar-गुरमीत सिंह

Punjab News: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब की मान सरकार (Maan Sarkar) किसानों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देश पर पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) ने बीकेयू (उगराहा) और पंजाब खेत मज़दूर यूनियन (P.K.M.U) के बैनर तले यहां मटका चौक पर इकट्ठा किसानों से मुलाकात की। इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से मांग पत्र लिया और उन्हें यह आश्वासन दिया कि उनकी भलाई पंजाब सरकार की पहली प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ेंः Punjab के CM Maan का कारोबारियों को भरोसा..आपके मुद्दे..हमारी पहल

Pic Social media

पंजाब (Punjab) के किसानो के हितों के लिए मान सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर सीएम भगवंत सिंह मान के साथ सहानुभूतिपूर्वक और सकारात्मक विचार किया जाएगा। कृषि मंत्री ने सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) की किसानों के साथ संवाद करने, उनकी बातों को सुनने और उनके मुद्दों एवं समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान करने की नीति पर जोर देते हुए किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

किसान न केवल हमारे अन्नदाता हैं बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी हैं

आपको बता दें कि गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आगे कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों की भलाई और खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह समर्पित है, क्योंकि किसान न केवल हमारे अन्नदाता हैं बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी हैं। उन्होंने कहा कि बैठक सरकार और किसान समुदाय के बीच खुले संवाद की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य किसानों की चुनौतियों का समाधान खोजना और उन्हें एक विकासशील कृषि ढांचे में प्रफुल्लित करने के लिए सक्षम बनाना है।

ये भी पढे़ंः पंजाब में भोजन में मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने छेड़ी जंग

किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है मान सरकार

कृषि मंत्री के अनुसार पंजाब सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था और समाज में किसानों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए किसान समुदाय की सहायता और उन्हें सशक्त बनाने के अपने मिशन में दृढ़ है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान और उनकी निरंतर खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।