यूं ही कोई अनिल बलूनी नहीं बन जाता है…

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

लोकसभा सांसद अनिल बलूनी का विजन..राज्य के विकास के लिए सब कुछ झोंक दिया

Jyoti Shinde, Editor,Khabrimedia.com

उत्तराखंड पौड़ी-गढ़वाल से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) अपने विकास के कार्य के लिए जाने जाते हैं। उनकी सादगी, साफ छवि और समस्याओं के समाधान की वजह से वो जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अनिल बलूनी इसके पहले राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। राज्यसभा सांसद रहते हुए अनिल बलूनी ने विकास कार्यों का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखा दिया है।

अनिल बलूनी के राज्यसभा कार्यकाल में हुए कार्यों का पूरा विवरण

1. गढ़वाल में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियमः गढ़वाल में तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) की स्थापना करवाई। तारामंडल का नाम भारत के गौरव, हमारे उत्तराखंड की शान, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा गया। इन दोनों केंद्रों के लिए अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से ₹15 करोड़ दिए किये हैं।

2. प्रदेश की जनता की रेल यात्रा को सुगम बनाने हेतु विभिन्न कार्यः

1. कोटद्वार से दिल्ली के बीच सुगम रेल सेवा की मांग की जनअपेक्षाओं का सम्मान करते हुए दिल्ली-कोटद्वार रात्रि ट्रेन का शुभारंभ किया और इसका संचालन शुरू कराया।

।।. कोटद्वार से दिल्ली तक सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और इसका संचालन शुरू कराया।

।।।. टनकपुर से दिल्ली तक पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया।

IV. देहरादून से काठगोदाम तक नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालन शुरू कराया।

V. अनिल बलूनी के प्रयास से टनकपुर से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का खटीमा में स्टॉपेज सुनिश्चित करवाई गई।

VI. काशीपुर से धामपुर तक नई रेल लाइन के लिए प्रयास किये। जिसके सर्वे के लिए एक करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। इस नई रेल लाइन से काठगोदाम से देहरादून की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम होगी और लगभग 2 घंटे का समय बचेगा।

3. कोरोना काल

1. राज्य सरकार को 3 ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया।

।।. ऑक्सीजन प्लांट की खेप राज्य सरकार को भेंट की।

।।।. बड़ी मात्र में ऑक्सीजन कंसंटेटर, ऑक्सीमीटर समेत कई अन्य मेडिकल उपकरण प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराया।

प्रदेश की जनता के लिए किये गए अन्य सभी कार्य

प्रधानमंत्री जी की विशेष निधि से मसूरी के लिए 187 करोड़ रुपये की पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान करवाई।

प्रदेश में पलायन रोकने के लिए अपना गाँव-अपना वोट अभियान चलाया।

केंद्र सरकार के सहयोग से लैंसडाउन, सुरकंडा, मुकतेश्वर में डॉप्लर रडार स्थापित करने के लिए प्रयास किया और इन सभी क्षेत्रों में डॉप्लर रडार का संचालन भी शुरू कराया।

रामनगर के निकट धनगढ़ी पुल का स्वीकृत कराया जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

* कुमाऊं मंडल में एम्स के एक परिसर की स्थापना के लिए प्रयास किया जिसका कार्य प्रगति पर है।

उत्तराखंड के लिए 24 घंटे का अपना दूरदर्शन चैनल की संचालन की शुरुआत करवाई।

फरीदाबाद से कोटद्वार और रामनगर के लिए हरियाणा रोडवेज बस की सेवा शुरू कराई।

प्रदेश के सोलह हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की मान्यता को मंजूरी दिलवाई।

सेना और अर्ध सैनिकों की छावनियों में बने चिकित्सा केन्द्रों में प्रदेश की जनताओं की उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई। इन केन्द्रों में जनता को इलाज के साथ निशुल्क दवा देने की सुविधा भी प्रदान करवाई गई।