Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवारों के लिए रैली की। इस रैली में सीएम मान ने बादल परिवार (Badal Family) पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बादल परिवार की राजनीति का अंत होने जा रहा है। सीएम ने किक्कली (व्यंग्य कविता) पढ़कर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर कटाक्ष किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन के दौरान गाया, किक्कली कलीर दी, बुरी हालत सुखबीर दी। सीएम ने कहा कि पंजाब के लोग अब बादल परिवार से पूरी तरह मुक्त होना चाहते हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: Cm Mann ने फरीदकोट से AAP उम्मीदवार करमजीत के लिए मांगे वोट..कहा इनका जीतना जरूरी
खुड्डियां ने लोगों को निराश नहीं किया-सीएम मान
बठिंडा सीट (Bathinda Seat) से शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा कि बादल परिवार का केवल एक ही सदस्य बचा है जिसने अभी तक हार का स्वाद नहीं चखा है। सीएम मान ने लोगों से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां के लिए वोट करने की अपील की। सीएम मान ने कहा कि अब सच्चाई का सामना करने की हरसिमरत बादल की बारी है। मान ने कहा कि खुड्डियां एक ईमानदार, बुद्धिमान और ईमानदार नेता हैं। लांबी के लोगों ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में पांच बार के मुख्यमंत्री (प्रकाश सिंह बादल) के मुकाबले उन्हें चुना। खुड्डियां ने लोगों को निराश नहीं किया है। वह प्रदेश के कृषि मंत्री भी हैं। वह एक समर्पित, मेहनती और ईमानदार राजनीतिज्ञ हैं।
ये भी पढ़ेः अकाली दल पर बरसे CM भगवंत मान..बोले अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा, अब ऐसा नहीं होगा
अकाली दल के गढ़ में की सीएम मान की रैली
वह संसद में आपके सच्चे प्रतिनिधि होंगे और वह बठिंडा के लोगों की आवाज उठाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले बठिंडा में रैली की, जिसे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का गढ़ माना जाता है। हरसिमरत कौर बादल बठिंडा संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद हैं। इसके बाद मान ने पार्टी उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ के समर्थन में फाजिल्का में एक रोड शो किया। सीएम मान ने बीजेपी पर जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने का भी आरोप लगाया।
पंजाब में आप का काम बोलता है-सीएम
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि मेरा काम खुद बोल रहा है। पिछले दो साल में मैंने लोगों को फ्री बिजली दी। एक प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट खरीदा। 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी। हमने लोगों के इलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक बनाए और आम लोगों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण कर रहे हैं। आने वाले दिनों में मैं महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की गारंटी भी पूरी करूंगा।