लिट्टी चोखा तो बहाना है..दरअसल ईकोविलेज-1 में रहने वाले लोगों में मेल-मिलाप बढ़ाना है। और इसका Initiate लिया यहां के निवासी संजय शर्मा, मुकेश ओझा और उनकी टीम ने..जिन्होंने लोगों को जोड़ा और करीब 100 परिवारों ने ईकोविलेज-1 के क्लब2 में लिट्टी या यूं कहें बाटी चोखा का आनंद लिया।
कार्यक्रम में उपलब्ध डीजे की धुन पर मौजूद लोग झूम उठे। बच्चे बुजुर्ग सभी लिट्टी चोखा का जमकर लुत्फ उठाते दिखे। वाकई इस तरह के कार्यक्रम लोगों को करीब लाने का बेहतरीन ज़रिया कहा जा सकता है।