खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में मौजूद गुलशन वेलिना सोसाइट से है। जहां 13वीं मंजिल की बालकनी में आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत ये रही कि आग से किसी के जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कैसे लगी आग ?
शुक्रवार को देर शाम गुलशन वेलिना सोसाइटी के 13 वीं मंजिल पर मौजूद फ्लैट E-142 फ्लैट की बालकनी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने इस आग पर काबू पाया। इस फ्लैट में दयानिधि प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं, बताया जा रहा है कि शाम में उन्होंने बालकनी की रेलिंग पर दीपक जला कर रख दिया था वह दीपक बालकनी में अंदर की तरफ गिर गया। जिससे वहां पर रखे एसी के कवर में आग लग गई।
शुरुआत में जब आग लगी तो किसी को पता नहीं चली लेकिन जैसे ही आग ने विकराल रूप धारण किया। फ्लैट में रहने वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । समय रहते अगर आग को नहीं बुझाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
read: Gulshan valine society, greater Noida west, Noida west,