उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे में कोई कमी नहीं आ रही है। आए दिन लिफ्ट फंसने या गिरने के हादसों से लोगों की जान जा रही है। लिफ्ट में फंसने की वारदातों में पिछले दो महीने में काफी तेजी से बढ़े हैं। अब प्राइवेट बिल्डर के अलावा सरकारी संस्थानों में भी लोग लिफ्ट में फसने लगे हैं। ताजा मामला सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का है। जहां लिफ्ट में दो बच्चे समेत छह लोग 30 मिनट तक फंसे रहे।
ये भी पढ़ेंः Amrapali ड्रीम वैली हादसा..बहन की शादी से पहले भाई की मौत
ये भी पढ़ेंः Noida के इस Mart में जाने से बचना!..सामने आया शर्मनाक़ वाकया
अस्पताल का यह कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी अस्पताल और सीएमओ कार्यालय की लिफ्ट में लोग फंस चुके हैं।जिला अस्पताल में रविवार की शाम करीब पांच बजे मरीज से मिलकर एक पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों ने लिफ्ट में लगी इमरजेंसी बटन दबाया, आवाज लगाई और जानकारों के पास कॉल भी की। लेकिन कोई मदद करने नहीं पहुंचा।
लिफ्ट में फंसी दीपिका ने बताया कि करीब 30 मिनट बाद अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन ने लोगों को लिफ्ट से निकाला। उनके साथ दो साल की एक बच्ची भी थी। दीपिका ने बताया कि हम सभी लोग पांचवें फ्लोर पर अपने भर्ती मरीज से मिलने गए थे। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि लिफ्ट बंद होने के दस मिनट के अंदर लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। लिफ्ट में कोई मरीज नहीं था। बिजली जाने के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी। जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में 12 लिफ्ट हैं। एक भी लिफ्ट में ऑपरेटर नहीं है। वहीं अस्पताल में एक शिफ्ट में एक ही इलेक्ट्रिशियन है। अगर कोई लिफ्ट फंसती है, तो उसे खोलने में 10 मिनट से ज्यादा ही समय लगता है।
लंबी है लिफ्ट हादसों की लिस्ट
इससे पहले 15 सितंबर 2023 को बिसरख में निर्माणाधीन आम्रपाली की एक बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई। उससे पहले 17 जुलाई 2023 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी सोसायटी में देर रात बच्चा लिफ्ट में फंस गया। कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला जा सका। 22 अप्रैल 2023 को ग्रेनो वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के आइजीएल टावर की लिफ्ट खराब हो जाने के कारण दो महिला समेत पांच लोग लिफ्ट के अंदर तीन घंटे तक फंसे रहे थे। 28 जुलाई 2023 को सेक्टर-63 के एफ-464 स्थित कंपनी में लिफ्ट गिरने से सुपरवाइज़र की मौत हो गई। 14 जनवरी 2023 को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कॉमर्शियल बेल्ट में एस एल टावर की लिफ्ट फंसने से एक दर्जन से अधिक छात्र दो मंजिलों के बीच लिफ्ट में फंस गए थे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi